Wednesday, March 16, 2016

वॉटरप्रूफ टैबलेट (‘एक्स पीरिया टैबलेट z’) : – Waterproof Tablet (‘X Piria tablet, z’) in Hindi

No comments :
5ecdccd864d81c442c654642cbd4c28d
एक ऐसा टॅब्लेट है जिसे पानी में रखने से भी ख़राब नहीं होगा। मोबाइल निर्माता कंपनी सोनी ने वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन की सीरीज के बाद अब वॉटरप्रूफ टैबलेट ‘एक्स पीरिया टैबलेट z’ लांच किया है।
कंपनी के नए डस्टप्रूफ टैबलेट की कीमत 46,990 रुपये है। सोनी को उम्मीद है कि नया टैबलेट स्लिम डिजाइन, वजन में हल्का और वॉटरप्रूफ होने के कारण अन्य टैबलेट्स को टक्कर देने में कामयाब होगा। बात करते हैं नए टैबलेट के फीचर्स के बारे में।

ऑपरेटिंग सिस्टम

एक्स पीरिया टैबलेट z एंड्रायड 4.1 जेलीबीन पर रन करता है।

डिस्पले

टैबलेट की 1920×1200 पिक्सल वाली 10 इंच की फुल एचडी डिस्पले है। इसकी मोटाई महज 6.9 एमएम है और वजन 495 ग्राम है।

प्रोसेसर और रैम

वॉटरप्रूफ टैबलेट में 1.5 गीगा हर्ट्ज का क्वालकोम क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम है।

मेमोरी

सोनी के नए टैबलेट में 16GB की इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी है, इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 16GB तक और बढ़ाया जा सकता है। यानी टैबलेट की कुल स्टोरेज कैपेसिटी 32 GB है।

बैटरी

इसमें 6,000 mAh की दमदार बैटरी है।

कैमरा

टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। अमूमन टैबलेट में इस कॉनफ्रीगेशन का कैमरा कम ही होता है।

No comments :

Post a Comment