Wednesday, March 16, 2016

सोनी का एडवांस 3 इन 1 हेडफोन – Sony’s advanced 3-in-1 Headphone in Hindi

No comments :
Sony's three in one Walkman Mp3 Player1
सोनी ने एडवांस फीचर के साथ तीन नए हेडफोन लॉन्च किए हैं इनमें से एक हेडफोन का इस्तेमाल तीन तरह से किया जा सकता है। जापानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सोनी म्यूजिक के शौकीनों के लिए भारतीय बाजार में तीन हेडफोन लॉन्च किए है। इन हेडफोन का इस्तेमाल स्मार्टफोन, टैबलेट, फैबलेट वगैराह के साथ किया जा सकता है। सोनी ने इन हेडफोन को MDR-1, MDI-10 आर एनडब्ल्यूजेड-डब्ल्यूएच303 के नाम के लॉन्च किया है।
MDR-1 और MDI-10आर की कीमत 14,900 रुपए तय की गई है। MDR-1 हेडफोन में एडवांस फीचर्स जैसे बीट रिस्पॉन्स कंट्रोल, डिजिटल नॉइज़ कंट्रोल, डिजिटल ईकोलाइजर ओर इंप्लिफायर को शामिल किया गया है। जबकि MDI-10आर को कंपनी ने डिजिटल ब्लूटूथ हेडफोन के रूप में लॉन्च किया है। एनडब्ल्यूजेड-डब्ल्यूएच303 थ्री इन वन हेडफोन का काम करता है। इसको तीन अलग-अलग मोड म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर और हेडफोन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। एनडब्ल्यूजेड-डब्ल्यूएच303 की कीमत 8,990 रुपए रखी गयी है.

No comments :

Post a Comment