Wednesday, March 16, 2016

मोबाइल पर पासवर्ड रिकवरी कोड – Password Recovery Code on Mobile in Hindi

No comments :
SNP_3056633_en_v0
अब गूगल अकाउंट के पासवर्ड को रिसेट करना पहले से बहुत सुरक्षित और आसान हो गया है। इसके लिए पहले आपको यह फीचर को आरम्भ करना होगा और अपना मोबाइल नम्बर को रजिस्टर करना होगा। बस आपको अपने मोबाइल से अपना यूजर नेम गूगल के पासवर्ड रिकवरी पेज पर डालना होगा और आपका पासवर्ड रिसेट कोड आपके मोबाइल पर आ जाएगा। ये कम भी बहुत आसान है। अपने जीमेल(gmail) अकाउंट मे लोगिन(Login) करने के बाद सेटिंग (Settings) पर क्लिक करे। अब यहाँ खाता (Account and Import) पर क्लिक कर गूगल अकाउंट सेटिंगस पर क्लिक कर ले। ऐसा करते ही गूगल का अकाउंट सेटिंग पेज खुल जाएगा। यहाँ पासवर्ड रिकवरी विकल्प बदलें विकल्प पर क्लिक करे। बस अब अप्प अपना मोबाइल नम्बर यहाँ रजिस्टर कर सकते है। इसके बाद जब भी आपको अपना गूगल अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करना हो तो गूगल के पासवर्ड रिकवरी पेज पर जाकर अपना यूजर नेम डाले। आपका रिकवरी कोड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

No comments :

Post a Comment