Wednesday, March 16, 2016

मोबाइल चार्जर के बिना अपने मोबाइल को चार्ज करे-charge your mobile battery in hindi

No comments :
Charge mobile without electricity

मोबाइल आज मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। इसके बिना सूनापन महसूस होता है घर से दूर जाने पर बस एक मोबाइल ही ऐसा साहरा होता है जो हमे अपनों से जोड़े रखता है लेकिन अगर आप अपने घर से कही दूर चले गये हो और अपना मोबाइल भी चार्ज करना भूल गये हो और घर से दूर जाने पर आपका मोबाइल बंद हो जाये और आस पास कही बिजली की सुविधा भी ना हो तो आप क्या करोगे
आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताता हु जिसे करने के बाद आप कुछ हद तक अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हो और जरूरत के टाइम कही भी फोन कर सकते हो अब, आपको अपने मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए किसी भी मोबाइल चार्जर की आवश्यकता नहीं है. केवल पीपल वृक्ष के हरे पत्ते का उपयोग करने की आवश्यकता है और कुछ समय के बाद अपना मोबाइल चार्ज मिल जाएगा
इसके लिए आप अपने मोबाइल कवर खोल कर अपनी बैटरी बाहर निकल लो पीपल के पेड़ के दो से तीन ताजा पत्ते ले लो. एक मिनट के लिए अपने मोबाइल की बैटरी टर्मिनल पर इन पत्तियों के ठूंठ को टच करें. जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है मोबाइल बैटरी टर्मिनल मुलायम कपड़े से साफ करें. अपनी बैटरी फिर अपने मोबाइल में लगाओ और मोबाइल को स्विच.ओं कर दे. अब आप परिणाम देख सकते हैं. यदि आवश्यक हो ताजा पत्तियों के साथ इस प्रक्रिया को दोहराए.

No comments :

Post a Comment