Wednesday, March 16, 2016

सोनी CP-V3: पोर्टेबल चार्जर – Sony CP-V3: Portable Charger in Hindi

No comments :
Sony-CP-V3-Portable-Charger1
सोनी ने स्मार्टफोन को कभी भी, कहीं भी राह चलते मोबाइल को चार्ज करने के लिए अपना पोर्टेबल चार्जर बाजार में उतारा है।
मोबाइल कंपनी न सिर्फ अपने स्मार्टफोन में ज्यादा पॉवर की बैटरी दे रही है, साथ ही, मोबाइल को कभी भी, कहीं भी राह चलते मोबाइल को चार्ज करने वाले पोर्टेबल चार्जर भी बना विकसित कर राही है।
सोनी ने पांच खूबसूरत रंगों और कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ CP-V3 यूएसबी पोर्टेबल चार्जर लॉन्च किया है। इसका वजन 84 ग्राम है हलके वजन के इस यूएसबी पोर्टेबल चार्ज आसानी से कहीं भी लेकर चला जा सकता है। खुद इस यूएसबी पोर्टेबल चार्जर को बिजली से पूरी तरह चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है। बाजार में इस चलते-फिरते मोबाइल चार्जर की कीमत 1,590 रुपए तय की गई है.

No comments :

Post a Comment