Wednesday, March 16, 2016
अनोखा स्मार्टपेन स्कैनर – Unique Smart pen scanner in Hindi
यह पेन शेप्ड स्कैनर एक दमदार कैमरे और लेजर की मदद से अच्छी क्वालिटी की स्कैनिंग करता है। स्कैनिंग का मतलब आप जानते ही हैं। किसी भी दस्तावेज की इमेज को एक फाइल के रूप में कंप्यूटर में सहेजना। इसके भीतर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 2048 गुणा 1536 पिक्सल के रिजोल्यूशन पर इमेज स्कैन करने में सक्षम है।
स्कैन की गई इमेज पेन के भीतर मौजूद फ्लैश मेमरी में जेपीजी फॉरमैट में सहेज ली जाती है। इसे कंप्यूटर या टैबलेट आदि के यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट कर आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।
कितने तरह के स्मार्टपेन
वैसे तो बाजारों में कई ब्रांडों के कई कई किस्मों के स्मार्ट पेन उपलब्ध हैं, मगर कुछेक प्रचलित ब्रांड हैं। लाइवस्क्राइब तथा आइरिस-नोट्स। लाइवस्क्राइब के दो मॉडल हैं – इको तथा पल्स जिनकी कीमतें 6 हजार से शुरू होती हैं। आइरिस-नोट्स के दो मॉडल हैं, एक सादा तथा दूसरा एग्जीक्यूटिव जिनकी कीमतें 5 हजार से शुरू होती हैं। आइरिस-नोट्स में फंक्शन लाइटस्क्राइब से कम हैं, मगर लाइटस्क्राइब के उलट, जिसे विशेष कागज की आवश्यकता होती है, ये सादे कागज में भी बखूबी काम करते हैं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment