Wednesday, March 16, 2016
अपने मोबाइल को पीसी के वेब-कैम की तरह यूज करें-use mobile as a webcam In Hindi
जी हाँ अगर आपके पास वेब-केम नहीं है, और आप इंटरनेट पर विडियो चैट, विडियो कांफेरेंसिंग, या विडियो कैप्चरिंग करना चाहते है, तो एक बढ़िया “जुगाड’ है आप अपने मोबाइल फोन (Symbian Series 60) के कैमरे को अपने पीसी के वेब-केम के स्थान पर यूज कर सकते है .
इसके लिए आपको एक टूल डाउनलोड करना पड़ेगा, जिसमे दो एप्लिकेशन होंगें एक आपके पीसी पर इंस्टाल होगा और दूसरा आपके मोबाइल पर .
ये एप्लीकेशन आप फ्री में यहाँ से डाउनलोड कर सकते है . हाँ इसके लिए आपके पीसी तथा मोबाइल फोन में ब्लूटूथ की सुविधा होनी चाहिए .
अगर आप यूएसबी केबल से कनेक्ट करना चाहते है तो एक दूसरा एप्लीकेशन है : Mobiola® Web Camera जिसे आप डाउनलोड कर सकते है .
इसी तरह का एक और एप्लीकेशन है जो एक बंगलौर की सोफ्टवेयर कम्पनी द्वारा बनाया गया है :- WWIGO (Webcam Wherever I GO जिसे “वीगो” कहते है, आप डाउनलोड कर सकते है .
मेरे हिसाब से Mobiola® Web Camera बढ़िया है, वैसे आप तीनों में से किसी एक को ट्राई करके देख सकते है .
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment