Wednesday, March 16, 2016

सावधान, आपके मोबाइल पर न हो जाए वाइरस का अटैक – Beware of the virus attack is not on your mobile in Hindi

No comments :
Smartphone-Protection

मोबाइल और स्मार्ट फोन दैनिक जीवन की आवश्यकता बन गए हैं। मोबाइल और स्मार्ट फोन की एक ऐसी ही आसान सुविधा है एसएमएस। लेकिन सावधान इस सुविधा से आपके स्मार्ट फोन में वाइरस लग सकता है। आपके मोबाइल में अगर दिनभर एसएमएस आते हैं तो सावधान रहें। एंड्रायड मोबाइल प्लेटफार्म पर Obad.a नाम का नया ट्रोजन वॉयरस तेजी से फैल रहा है।यह वाइरस आपकी फोन डायरेक्टरी में जाकर सारे कान्टेक्ट डिलीट कर देता है। कैसपरस्काए लैब ने इस नए ट्रोजन का पता लगाया है। Obad.a नाम का ये ट्रोजन वॉयरस रूस, यूक्रेन, उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान में तेजी से फैल रहा है। लैब के मुताबिक यह वाइरस मोबाइल में एसएमएस से प्रवेश कर रहा है। ट्रोजन वॉयरस इंफेक्टेड एसएमएस में एक लिंक मैसेज बॉक्स में आता है,। यूजर लिंक पर जैसे ही क्लिक करता है, यह डिवाइस में डाउनलोड होने लगता है। यहां डाउनलोड होने के बाद यह वाइरस आपके मोबाइल में सेव दूसरे कॉन्टेक्ट में चले जाता है।

No comments :

Post a Comment