Wednesday, March 16, 2016
फेसबुक अनफ्रेंड फाइंडर सॉफ्टवेयर – Facebook unfriendly finder Software in Hindi
फेसबुक अनफ्रेंड जरिए आप यह जान पाएंगे कि आपको किसने अपनी फ्रेंडलिस्ट से हटाया है बल्कि ये भी पता चल जाएगा कि किसने आपकी रिक्वेस्ट खारिज की है और किसने अनदेखा कर दिया है।
फेसबुक पर कोई आपको अपनी फ्रेंडलिस्ट से हटा दे तो आपको आसानी से उसका पता नहीं चलता। रिजेक्ट या इग्नोर के बारे में भी आसानी से पता नहीं किया जा सकता लेकिन अब ऐसा सॉफ्टवेयर आ गया है जो आपकी ये मुश्किलें आसान कर देगा।
ये सॉफ्टवेयर अनफ्रेंड फाइंडर(unfriend finder) के नाम से इंटरनेट से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। डेलीमेल के मुताबिक अभी तक साढ़़े चार करोड़ बार इसे डाउनलोड किया जा चुका है। ये गूगलक्रोम, फायरफॉक्स और इंटरनेट एक्सप्लोरर पर आसानी से चलता है।
इसे डाउनलोड करने पर यूजर को जैसे ही कोई फ्रेंड अपनी फ्रेंडलिस्ट से रिमूव करेगा, उसे अपने मीनू बार में एक रेड काउंटर दिखेगा जो -1 के रूप में होगा।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment