Wednesday, March 16, 2016

कंप्यूटर को मोबाइल से कंट्रोल करें-Control PC in my Hand In Hindi

No comments :
step

आज मैं यहाँ चर्चा कर रहा हूँ कि यही काम आप अपने मोबाइल से कंट्रोल कैसे कर सकते है.
एक एप्लिकेशन है PC in My Hand जो आपको सुदूर बैठे अपने कंप्यूटर को मोबाइल से कंट्रोल करने की सुविधा देगा. ये एप्लिकेशन iPhone, Android, BlackBerry, Windows Mobile/PPC, Nokia/Symbian, Palm, ipad आदि प्लेटफोर्म वाले मोबाइल फोन्स पर काम कर सकेगा.
इसके लिए आपका पीसी network interface card (NIC) से लेस होना चाहिए, साथ ही वो router से कनेक्ट हो. और आपको पीसी Wake on LAN (WOL) फंक्सन सपोर्ट करता हो. सेटिंग के बारे में ज्यादा जानकारी यहाँ दी गयी है.

कुछ फीचर्स

आप अपने आपस में फाइल ट्रांसफर भी कर सकते है.
वेबकेम के जरिये ऑफिस या घर पर निगरानी भी कर सकते है.
रि-स्टार्ट, शट-डाउन साथ ही कुछ और भी कमांड रन कर सकते है.

No comments :

Post a Comment