Wednesday, March 16, 2016

नोकिया का विंडोज फोन – Nokia’s Windows Phone in Hindi

No comments :
windowsNokia-Lumia

नोकिया ने विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित दो मोबाइल फोन लॉन्च किए। इनमें से एक का प्राइस 10,500 रुपए है। लूमिया 520 नोकिया का सबसे एफोर्डेबल विंडोज बेस्ट स्मार्टफोन है। अभी स्मार्टफोन के मार्केट में एंडॉयड पर चलने वाले स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। आईडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉयड और आईफोन मिलकर ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में करीब 91 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं.
नोकिया कंपनी ने लूमिया 520 और लूमिया 720 लॉन्च किए हैं। नोकिया ने इन दोनों ही फोन को बार्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांगे्रस (एमडब्ल्यूसी) में पेश किया था. यह एक तरह से ग्लोबल ब्रांड का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसमें 4 इंच का टचस्क्रीन, 1 जीएचजेड का ड्यूल कोर प्रोसेसर, 8 जीबी स्टोरेज मेमोरी, 5 एमपी कैमरा और एक रिमोवेबल बैटरी है। लूमिया 720 इससे थोड़ा बेहतर है। इसे 4.3 इंच के बड़े स्क्रीन और कार्ल जाइस लेंस के साथ 6.7 एमपी कैमरा, यूनिबॉडी डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत करीब 20,000 रुपए है। इन दोनों ही फोन सुपर-सेंसिटिव टचस्क्रीन के साथ हैं। इसे बहुत आसानी से ग्लब्स और बड़े नाखून के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है. लूमिया 520 और लूमिया 720 में वर्ल्डवाइड मैप्स और नेविगेशन और फ्री, अनलिमिटेड म्यूजिक स्ट्रीमिंग है। यह सुविधा नोकिया म्यूजिक से मिलेगी। इस लाइब्रेरी में 80 लाख से अधिक गाने हैं।

No comments :

Post a Comment