Wednesday, March 16, 2016

गूगल नेक्सस 10 टैबलट – Google Nexus Tablt 10 in Hindi

No comments :
82
भारत में जल्द ही गूगल नेक्सस 10 टैबलट आने वाला है। गूगल प्ले स्टोर पर यह 29,999 रुपए की कीमत के साथ दिखने लगा है। इस टैबलट में 16 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और यह केवल वाई-फाई वर्जन है।
वेबसाइट पर टैबलट के साथ इसको खरीदने का बटन दिख रहा है, लेकिन इस पर क्लिक करने पर मेसेज आता है – यह डिवाइस इस वक्त बिक्री के लिए नहीं है।
भारत में गूगल नेक्सस 5 और गूगल नेक्सस 7 (2013) भी जल्द ही आने वाले हैं। भारत में 16 जीबी वाले गूगल नेक्सस 5 की कीमत 28,999 रुपए और 32 जीबी वाले गूगल नेक्सस 5 की कीमत 32,999 रुपए है। 3G और 4G एलटीई सपोर्ट वाले गूगल नेक्सस 7 (32 जीबी मॉडल) की कीमत 25,999 रुपए है। ऐसा हो सकता है कि गूगल इन तीनों डिवाइसेज़ को भारत में एक साथ लॉन्च करे।
गूगल नेक्सस 10 टैबलट को कंपनी ने पिछले ही साल लॉन्च किया था, हालांकि अभी तक इसे भारत में नहीं उतारा गया। इस टैबलट में 2560×1600 पिक्सल्स रेजॉलूशन और 300 पीपीआई (पिक्सल्स/इंच) वाला 10 इंच का डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गरिला ग्लास 2 से बना है। इसमें 1.7 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर कोर्टेक्स ए15 प्रोसेसर, मालि-टी604 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) और 2 जीबी रैम है। इसमें 16 जीबी और 32 जीबी इंटरनल स्टॉरेज ऑप्शन हैं। इसमें मेमरी कार्ड स्लॉट नहीं है। इसमें पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल्स और आगे की तरफ 1.9 मेगापिक्सल्स कैमरा है। इसमें 9000mAh की बैटरी है।

No comments :

Post a Comment