Wednesday, March 16, 2016
एंड्रॉयड (टैबलेट, स्मार्टफोन) को अपग्रेड करने के टिप्स – Android (tablets, smartphones) Upgrade Tips in Hindi
सबसे नया एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4. 2 (जेली बीन) है। अपग्रेडेशन से पहले गैजेट में मौजूद सभी जरूरी डाटा का बैकअप ले लेना चाहिए.
- यह देख लें कि गॅजेट इंटरनेट से कनेक्टेड है।
- ‘सेटिंग्स’ आइकॉन/मेन्यू पर क्लिक करें।
- खुलने वाले मेन्यू में ‘अबाउट फोन’ या ‘अबाउट टैबलेट’ पर क्लिक करें।
- यहां ‘सॉफ्टवेयर अपडेट’ या ‘सिस्टम अपडेट’ पर क्लिक करें।
- आपका गैजेट इंटरनेट पर मौजूद अपडेट की खोज शुरू कर देगा। अगर अपग्रेड की पुष्टि के बारे में पूछा जाए तो कर दें।
- अपग्रेड उपलब्ध होने पर ऑपरेटिंग सिस्टम का नया संस्करण इन्स्टॉल करने के लिए आपकी मंजूरी ली जाएगी।
- आपके हां कहने पर नया वर्जन डाउनलोड और इन्स्टॉल हो जाएगा। गैजेट बंद होकर नए रंग-रूप और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ चालू होगा।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment