Wednesday, March 16, 2016

एंड्रॉयड (टैबलेट, स्मार्टफोन) को अपग्रेड करने के टिप्स – Android (tablets, smartphones) Upgrade Tips in Hindi

No comments :
android
सबसे नया एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4. 2 (जेली बीन) है। अपग्रेडेशन से पहले गैजेट में मौजूद सभी जरूरी डाटा का बैकअप ले लेना चाहिए.
  1. यह देख लें कि गॅजेट इंटरनेट से कनेक्टेड है।
  2. ‘सेटिंग्स’ आइकॉन/मेन्यू पर क्लिक करें।
  3. खुलने वाले मेन्यू में ‘अबाउट फोन’ या ‘अबाउट टैबलेट’ पर क्लिक करें।
  4. यहां ‘सॉफ्टवेयर अपडेट’ या ‘सिस्टम अपडेट’ पर क्लिक करें।
  5. आपका गैजेट इंटरनेट पर मौजूद अपडेट की खोज शुरू कर देगा। अगर अपग्रेड की पुष्टि के बारे में पूछा जाए तो कर दें।
  6. अपग्रेड उपलब्ध होने पर ऑपरेटिंग सिस्टम का नया संस्करण इन्स्टॉल करने के लिए आपकी मंजूरी ली जाएगी।
  7. आपके हां कहने पर नया वर्जन डाउनलोड और इन्स्टॉल हो जाएगा। गैजेट बंद होकर नए रंग-रूप और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ चालू होगा।

No comments :

Post a Comment