Saturday, March 12, 2016

नोकिया लुमिया (Nokia Lumia) फ़ोन का पासवर्ड भूलने पर ऐसे करे Hard reset

No comments :

यदि आप नोकिया विंडोज आधारित फोन पासवर्ड भूल गए हैं या फोन थोड़ी परेशानी कर रहा है तो इन आसान तरीको का इस्तेमाल कर हार्ड रिसेट कर सकते हैं।

1) पहले लुमिया 1020 को आॅफ करें।
2) वाॅल्यूम अप/डाउन के साथ पावर बटन प्रेस करें।
3) उसके बाद स्क्रीन पर रिबूट का आॅप्शन आएगा और क्लिक करने पर आपका रिसेट हो जाएगा।
सभी टच स्क्रीन फोन हार्ड रिबूट का तरीका लगभग एक जैसा है। कीपैड फोन में यह तरीका अलग हो सकता है। 

No comments :

Post a Comment