Wednesday, March 16, 2016
बिना सिम के कैसे लें टेम्परेरी फोन नंबर – How to get phone numbers without SIM card in Hindi
अगर आप अपने फोन नंबर की प्राइवेसी को लेकर चिंता में रहते हैं और चाहते हैं कि कोई ऐसा नंबर मिले जो कुछ समय बाद अपने आप कैसिंल हो जाए। तो इसके लिए आपको एक डिस्पो जन नंबर की जस्रित पड़ेगी। टेम्पकरेरी नंबर आपके रियल नंबर पर कॉल फॉरवर्ड कर देगा जिससे आपका रियर नंबर भी चेंज नहीं होगा और साथ में प्राइवेसी भी बरकरार रहेगी। कैसे लें टेम्परेरी फोन नंबर। टेम्परेरी फोन नंबर किसी भी फोन में यूज किया जा सकता है, अगर आप इसे आईफोन में प्रयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक एप्लीिकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी।
कैसे काम करना है टेम्परेरी फोन नंबर
मानलीजिए आप ने अखबार में अपना कंप्यूबटर बेचने के लिए एक ऐड दिया जिसमें आप अपना प्राइवेट नंबर न देकर टेम्परेरी फोन नंबर दे दीजिए, अब जो व्यिक्तिज उस ऐड को देखकर आपका पीसी खरीदने के लिए उस टेम्परेरी फोन नंबर पर कॉल करेगा तो वो कॉल आपके रियर फोन नंबर में आ जाएगी। टेम्परेरी फोन नंबर को आप एक निश्चिबत समय तक अपनी सुविधा अनुसार प्रयोग कर सकते हैं, जैसे 1 दिन, दो दिन या फिर 7 घंटे।
टेम्परेरी फोन नंबर लेने के आपको NotMyNumber पर लॉगइन करना होगा। जहां पर आप अपनी सुविधा अनुसार कई प्लॉरन चूज कर सकते हैं। जैसे 1 घंटे के टेम्परेरी नंबर के लिए 165 रुपए देने पड़ेगे और 1दिन के टेम्पररेरी नंबर के लिए 276 रुपए देने पड़ेगे। फोन नंबर लेने के लिए आपको अपना रियर नंबर और एरिया कोड डालना पड़ेगा
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment