Wednesday, March 16, 2016
मोबाइल में बिना सॉफ्टवेर के किसी भी फाइल को हाइड करें-Hide files without any software on mobile in hindi
किसी भी नोकिया जावा मोबाइल में एक छोटे से ट्रिक की मदद से आप किसी भी फोल्डर को जिसमें फोटो या विडियो हो को ,दुसरो की नज़रो से बचा सकते हैं.
सब से पहले एक फोल्डर जिसके आखिर में .jad लगा हो बना ले,उदाहरण के लिए image.jad
अब आप जिस फोटो या विडियो को दुसरे की नजरो से छुपाना चाहते हैं उस फाइल को आप image.jad नाम के फोल्डर में रख दें.
उसके बाद एक और फोल्डर बनायें जिसके आखिर में .jar लगा हो बना लें ,उदाहरण के लिए image.jar
हो गया आप का काम ख़तम जेसे ही आप दूसरा फोल्डर बनायेंगे .jar के नाम से आप का .jad नाम का फोल्डर जिसमे आप का विडियो या फिर फोटो था दिखना बंद हो जायेगा।
जब आप को छुपा हुवा फोल्डर देखना हो तो .jar नाम के फोल्डर को डिलीट कर दें.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment