Wednesday, March 16, 2016

सुरक्षित मोबाइल बैंकिंग के लिए एंड्राइड ऐप्स – Secure mobile banking apps for Android in Hindi

No comments :
mcheck
पहले आपको अगर बैंक में कुछ काम हो तो घंटों जाकर लाइन लगानी पड़ती थी पर अब आप आसानी से अपने फोन के जरिए कभी भी, कहीं भी अपना बैंक अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं और पेमेंट भी कर सकते हैं। हालांकि मोबाइल बैंकिंग करते वक्त आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है।
जब आप अपने फोन से पेमेंट करें तो इसके लिए बैकिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें जिससे आपका अकाउंट और ट्रांजेक्शन सुरक्षित दोनों ही सुरक्षित रहेंगे। आप मोबाइल से पेमेंट के लिए इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टाइम टू पे

टाइम टू पे एक ऐसा एप्लीकेशन है जो पेमेंट क्लियर करने के लिए आपके बैंक अकाउंट को मोबाइल से लिंक कर देता है। कहने का मतलब है कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप फौरन अपने बकाया बिलों का भुगतान कर सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के।

एमचेक

एमचेक एक ऐसी वित्तीय सेवा है जो सिक्योर मोबाइल पेमेंट के लिए माहौल तैयारी करती है। यह ईजी टू यूज सर्विस आपके पोस्टपेड और प्रीपेड मोबाइल चार्ज करने,मूवी टिकट या बस टिकट बुक करने, बिजली का बिल या इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करने के लिए आपके वीजा और मास्टर कार्ड को फोन से लिंक कर देती है। इसके अलावा आप डीटीएच टीवी का बिल भी भर सकते हैं वो भी बिना लाइन में खड़े हुए।
यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आपको डेजिगनेटेड शॉर्ट कोड को मैसेज करना होगा और एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगा। इसके अलावा आप एमचेक की वेबसाइट पर भी जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपके लिए एक विशेष पिन जेनरेट होगा। इसके बाद आप अपना क्रेडिट कार्ड इसमें रजिस्टर करके पेमेंट कर सकते हैं।
एमचेक की तरह पे-मेट भी एक ऐसा एप्लीकेशन है जो इंस्टेंट पेमेंट के लिए आपके सेल फोन को क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक कर देता है। पे-मेट की वेबसाइट में लिस्टेड बैंक की सूची मौजूद रहती है। इसमें आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक आदि शामिल हैं।
यूजर को पे-मेट से एक आईवीआर कॉल ट्रांजेक्शन कॉल आएगा जिसके जरिए पेमेंट की राशि और पिन का सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा। जैसे ही यूजर यह पिन डालेंगे ट्रांजेक्शन की प्रोसेसिंग हो जाएगी। जब ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा तो आपके फोन पर इसका मैसेज मिल जाएगा।

No comments :

Post a Comment