Wednesday, March 16, 2016
अपने मोबाइल को माउस और की-बोर्ड के रूप में इस्तेमाल करें।-Your mobile gets mouse and keyboard as used in hindi
अगर आप के पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप उसका इस्तेमाल वायर लेस माउस और की बोर्ड के रूप में कर सकते हैं. इसके लिए आप को अपने एंड्राइड मोबाइल में और अपने कंप्यूटर में एक remote mouse नाम का सॉफ्टवेर इंस्टाल करना होगा। सब से पहले आप यहाँ से अपने कंप्यूटर के लिए remote mouse सॉफ्टवेर को डाउनलोड करें और उसको अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करे ये एक छोटा सिर्फ 300 kb का सॉफ्टवेर है. इसको इंस्टाल करने के बाद कंप्यूटर के टास्क बार में इसका एक छोटा आईकन बन जायेगा उसको राईट क्लिक करें वहा आप को show IP address लिखा हुवा मिलेगा उसको क्लिक करें। क्लिक करने के बाद डेस्कटॉप पर एक छोटा विंडो खुलेगा उसमे एक ip address लिखा होगा जिसको एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल किये गए remote mouse सॉफ्टवेर में टाइप करना होगा। कंप्यूटर में इंस्टाल करने के बाद remote mouse सॉफ्टवेर को यहाँ सेडाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे और फिर सॉफ्टवेर को ओपन करे और ओपन करने के बाद ip को उसमे टाइप करें।इस सॉफ्टवेर के द्वारा किसी भी एंड्राइड मोबाइल को वायर लेस माउस और की बोर्ड में बदला जा सकता है. इस सॉफ्टवेर का लाभ उठाने के लिए मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में इन्टरनेट की सुविधा होनी चाहिए तभी ये काम करेगा।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment