Wednesday, March 16, 2016
प्रोसेसर क्या है?-what is processor ?
एक प्रोसेसर कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में रहता है. जो एक छोटा सा टुकड़ा है. इसका मूल कार्य निवेश प्राप्त करने और उचित निर्गम उपलब्ध कराने के लिए है. यह एक आसान काम की तरह लग सकता है, आधुनिक प्रोसेसर प्रति सेकंड अरबों की गणना संभाल कर सकते हैं. कंप्यूटर का प्रोसेसर सीपीयू या “सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट” रूप में जाना जाता है. यह प्रोसेसर सभी मूल व्यवस्था निर्देशों को संभालती है. प्रोसेसर माउस और कीबोर्ड इनपुट और चल रहे अनुप्रयोग को संभलता है. प्रोसेसिंग सांख्यिक डेटा की अनुमति देता है जानकारी का अर्थ बाइनरी रूप में प्रवेश किया और निर्देशों के कार्यान्वयन मेमोरी में संग्रहीत किया. पहली माइक्रोप्रोसेसर इंटेल (4004) 1971 में की गई थी. प्रोसेसर द्वारा संसाधित करने की प्रतीक्षा करते है एक निर्देश दो क्षेत्रों मै है.
1. परिचालन संहिता
2. संकार्य कोड
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के अलावा, डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटरों को भी एक GPU शामिल हैं. यह प्रोसेसर विशेष रूप से एक मॉनिटर पर आउटपुट हैं कि ग्राफिक्स प्रतिपादन के लिए बनाया गया है. कंप्यूटर अधिक कुशलता से ग्राफिक गहन अनुप्रयोगों को संभालने में सक्षम हैं.
मोबाइल नंबर ट्रैक कैसे करे – How to Track mobile number in Hindi
आपके खोए हुए फोन को फिर से पाने के लिए गूगल करेगा आप की साहिता – How Google will help you find in your lost phone in Hindi
अगर आप चाहते है कि आपका फोन कहीं खो जाए तो आप उसे आसानी से ढूंढ सके या फिर आपके किसी प्रियजन की सिथति जानना चाहते है तो इसमें आपका एड्राइड फोन और गूगल आपकी मदद कर सकते है. इसके लिए आपको जरुरत होगी उस एड्राइड फोन के गूगल लागिन आइ डी और पासवर्ड की इस नयी सुविधा का नाम है Android Device Manager और ये नए अपडेट के साथ आपके मोबाइल फोन में सकि्रय हो जाता है
1: स्थान
इसमे आप जान सकते है कि आपका मोबाइल फोन वर्तमान में किस जगह पर है, पर इस सुविधा को सही तरीके से उपयोग करने के लिए जरुरी है कि आपके फोन पर इंटरनेट काम कर रहा हो और ज्यादा सटीक जानकारी के लिए GPS भी शुरु हो तो बेहतर रहेगा.2 : रिंग
इससे आपके फोन की घंटी 5 मिनट या तब तक बजती रहेगी तब तक पावर बटन ना दबाया जाए, ये खोए या चोरी हुए फोन को प्राप्त करने में सहायक रहेगा.3: डिवाइस को मिटाना
अगर आप ऊपर बतायी सुविधाओ का उपयोग करने के बाद भी अपना फोन प्राप्त नही कर पाये ंतब ये सुविधा आपके काम आयेगी इससे आप अपने फोन को factory reset कर सकते है इससे जब भी आपका फोन इंटरनेट का उपयोग करेगा उसे factory reset कमांड मिल जायेगं यानि अपने फोन का पूरा डाटा और सेटिंग्स मिटा सकतें है । और इसके लिए आपके फोन पर Google Settings में जाकर Allow Remote Factory Reset को एक्टीवेट करना जरुरी है । हां पर इससे आपके मेमोरी कार्ड का डाटा नही हटाया जा सकता, अब बात इस सुविधा को शुरु करने की तो ऊपर दिए तरीके यानि को एक्टीवेट करना ही बहुत से फोन में काफी है इसके अलावा, Settings पर Security में जाइये, यहां Device Administarators पर जायें, फिर Android Device Manager को शुरु कर दीजिए, इसके अलावा Location Setting में GPS को शुरु करना भी जरुरी रहेगाउम्मीद है ये जानकारी किसी मुशिकल समय में आपके काम आ सकेगी और आप इसका दुरुपयोग नही करेंगेंसावधान, आपके मोबाइल पर न हो जाए वाइरस का अटैक – Beware of the virus attack is not on your mobile in Hindi
मोबाइल और स्मार्ट फोन दैनिक जीवन की आवश्यकता बन गए हैं। मोबाइल और स्मार्ट फोन की एक ऐसी ही आसान सुविधा है एसएमएस। लेकिन सावधान इस सुविधा से आपके स्मार्ट फोन में वाइरस लग सकता है। आपके मोबाइल में अगर दिनभर एसएमएस आते हैं तो सावधान रहें। एंड्रायड मोबाइल प्लेटफार्म पर Obad.a नाम का नया ट्रोजन वॉयरस तेजी से फैल रहा है।यह वाइरस आपकी फोन डायरेक्टरी में जाकर सारे कान्टेक्ट डिलीट कर देता है। कैसपरस्काए लैब ने इस नए ट्रोजन का पता लगाया है। Obad.a नाम का ये ट्रोजन वॉयरस रूस, यूक्रेन, उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान में तेजी से फैल रहा है। लैब के मुताबिक यह वाइरस मोबाइल में एसएमएस से प्रवेश कर रहा है। ट्रोजन वॉयरस इंफेक्टेड एसएमएस में एक लिंक मैसेज बॉक्स में आता है,। यूजर लिंक पर जैसे ही क्लिक करता है, यह डिवाइस में डाउनलोड होने लगता है। यहां डाउनलोड होने के बाद यह वाइरस आपके मोबाइल में सेव दूसरे कॉन्टेक्ट में चले जाता है।
मोबाइल गेम हिंदी मैं – Hindi Game on Mobile in Hindi
आपके टच स्क्रीन मोबाइल पर हिंदी पढ़ने अथवा लिखने को मिले या ना मिले मगर आज आपको एक ऐसे मोबाइल हिंदी गेम के बारे मे बताते हैं जो कि आपके नोकिया मोबाइल फोन के टच स्क्रीन पर चलता है। यह मोबाइल गेम है अक्षरित जो कि आपको अपने नोकिया मोबाइल ओवीआई स्टोर से मुफ्त में मिल जायेगी। हिंदी के शब्दों को बनाने और सीखने वाली इस मोबाइल गेम से आप घंटों खेल सकते हैं। इससे आप बच्चों को हिंदी के शब्द भी सिखा सकते हैं। इस मोबाइल गेम को तीन आई आई टी ग्रैजुएट युवओं ने तैयार किया है तथा इसे आई आई एम कलकत्ता से अवार्ड भी मिल चुका है।
मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता लगाए चुटकियो में – Mobile owner name detected within a minute in Hindi
आज के टाइम में मोबाइल हमारी जिन्दगी का अभिंग अंग बन चूका है चाहे कोई छोटा हो या बड़ा हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है इस मोबाइल फोन के कारण ही कभी कभी हमको परेशानी होने लगती है कभी कभी अनजान नंबर से मोबाइल पर आई कॉल देखकर आप संकोच में पड़ जाते है आखिर यह कॉल आई कहां से और किसने की यह कॉल ऐसे मे आप सोचते है कि काश कोई ऐसा साधन होता जिससे मालूम किया जा सकता कि यह कॉल आई कहां से है
वेसे तो इन्टरनेट की दुनिया पर बहुत सी ऐसी साईट है जहा आप मोबाइल नम्बर सर्च करके उसकी लोकेसन का पता लगा सकते है लेकिन ये साइटे केवल मोबाइल नंबर के ओपरेटर और लोकेसन का ही पता देती है की ये नम्बर कोन सी कम्पनी और स्टेज का है आप यहाँ क्लीक करके किसी भी मोबाइल नम्बर को सर्च कर सकते हो इस साईट पर आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा जो आपके काम आएगा मोबाइल नम्बर सर्च करने के बाद आपको बस मोबाइल नम्बर की लोकेसन का पता चलेगा
लेकिन आज मैं आपके लिए जो साईट लेकर आया हु वो आपको मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम भी बताएगी जिस नाम से वो नम्बर रजिस्टर हुवा होगा अगर आपके पास कोई मिस काल आती है तो आप इस साईट के द्वारा उस नंबर के मालिक का नाम पता लगा सकते है वेसे ये साईट अभी बहुत से नम्बर को स्पोट नहीं करती है लेकिन आने वाले टाइम में ये स्पोट करना शुरू कर देगी और इस साईट की सबसे बड़ी खासियत ये है की ये आपको आपके मोबाइल के लिए भी एप्लीकेशन देती है जिसे आप अपने मोबाइल में डाल कर भी किसी भी नंबर को सर्च कर सकते है चलो अब आपको उस साईट पर लेकर चलता हु जहा से आप मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम पता लगा सकते है आप यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जा सकते है जो आपको मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम बताएगी
अब आप भी बने मोबाइल फोन को ठीक करने के मास्टर – Now you became master to recover mobile phone in Hindi
मोबाइल फोन आज के टाइम में सबकी जरूरत बन गया है। लेकिन कभी कभी मोबाइल फोन में परेशानिया आने लगती है। कभी उसकी स्क्रीन चलते चलते ब्लेक हो जाती है, तो कभी मोबाइल हेंग होने लगता है। ये मोबाइल फोन की ऐसी प्रोब्लम्ब है जो लम्बे समय तक फोन इस्तेमाल करते रहने से फोन की इनबिल्ट मेमोरी कम हो जाने की वजह से आती है। जिस कारण फोन की स्पीड पहले की तुलना में सुस्त हो जाती है। फोन की किसी एप्लीकेशन को खोलने या बंद करने के काफी समय लगने लगता है। ऐसे समय में फोन को रिसेट करना जरुरी हो जाता है।मोबाइल को रिसेट करने के बाद उसकी स्पीड को पहले जेसा किया जा सकता है। आज की पोस्ट में मोबाइल को रिसेट करने की जानकारी है। लेकिन मोबाइल रिसेट करने से पहले अपने मोबाइल का डाटा जेसे कांटेक्ट नंबर मेसेज आदि सेव कर ले मोबाइल को रिसेट करने के बाद आपके फोन के सारे कांटेक्ट मेसेज फोटो आदि डिलीट हो जायेंगे।
अलग अलग कम्पनी के मोबाइल फोन को रिसेट करने करने के अलग अलग तरीके होते है। सबसे पहले सिबियन ओएस डिवाइस को रिसेट करने के बारे में जानते है। सिबियन ओएस अधिकतर आपको नोकिया के मोबाइल सेट में मिलेगा।
1.सिबियन ओएस मोबाइल को रिसेट करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल में मेन्यु खोलकर सेटिंग के विकल्प में जाना है
2.इसके बाद फोन मेनेजर विकल्प पर क्लीक करे
3.उसके बाद फेक्ट्री सेटिंग विकल्प को चुने
4.इसके बाद डिजिटल डाटा एंड रिस्टोर विकल्प को क्लीक करे YES या NO विकल्प में YES को चुने ऐसा करते ही आपका मोबाइल रिसेट हो जाएगा।
अब बात करते है एंड्राइड ओएस मोबाइल फोन की। एंड्राइड ओएस मोबाइल फोन को रिसेट करने के लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी विकल्प को सलेक्ट करना होगा।उसके बाद फेक्ट्री डाटा रिसेट पर क्लीक करे। उसके बाद आपको इरेज इंटरनल स्टोरेज को सलेक्ट करके रिसेट फोन बटन पर क्लीक कर दे। ऐसा करते है आपका एंड्राइड ओएस आधारित फोन रिसेट हो जाएगा।
अब बात करते है ब्लैकबेरी मोबाइल की। ब्लैकबेरी मोबाइल को रिसेट करने के लिए आपको ब्लैकबेरी मोबाइल फोन के ऑप्शन में जाकर सिक्यूरिटी विकल्प को सलेक्ट करना होगा। सलेक्ट करने के बाद आपको ब्लैकबेरी टेक्स्ट टाइप करने के लिए एक स्पेस दिखाई देगा।स्पेस पर क्लीक करते ही एक किबोर्ड सामने आता है। यहाँ ब्लैकबेरी लिखे और वाइप बटन पर ओके करे। ऐसा करते ही आपका ब्लैकबेरी मोबाइल रिसेट हो जाएगा।
अब बात करते है आइओस डिवाइस की। IOS आधारित मोबाइल को रिसेट करने के लिए फोन मेन्यु ओपन करके सेटिंग में जाए और जनरल विकल्प को चुने। उसके बाद रिसेट बटन पर क्लीक करे।
क्लीक करने के बाद आपको कई रिसेट विकल्प दिखाई देंगे इन विकल्प में आपको इरेज आल कंटेंट एंड सेटिंग विकल्प को सलेक्ट करके ओके बटन पर क्लीक करना होगा।क्लीक करते ही आपका फोन रिसेट हो जाएगा।
इस तरह आप अपने आइफोन, आईपोड टच या आइपेड को रिसेट या फोर्मेट कर सकते है। याद रहे की IOS में रिसेट के लिए कोई डिफाल्ट पिन कॉड नहीं होता। अगर कभी अचानक IOS डिवाइस की स्क्रीन जाम हो जाती है। तो आप पावर बटन के साथ होम बटन को कुछ देर दबा कर रखने से डिवाइस रिबूट हो जायेगी। ये विधि आईफोन आईपोड टच और आइपैड के लिए इस्तेमाल कर सकते है ऐसा करने से आपकी डिवाइस रिस्टार्ट हो जायेगी।
अब 24 घंटे ऑनलाइन रहकर चेटिंग करे – Now You can be Chat Online 24 Hours in Hindi
अगर आप अपने दोस्तों के साथ चेटिंग करते हो और चाहते हो कि आप एक साथ एक ही टाइम में अपनी सारी आईडी के दोस्तों के साथ चेटिंग हो जाये तो मैं आपको एक ऐसे सोफ्टवेयर के बारे में बता रहा हु जिसे आप अपने मोबाइल में डालने के बाद 24 घंटे ऑनलाइन रह सकते हो अपने मोबाइल से और अपनी सारी आईडी से एक साथ लोगिन होकर चेट कर सकते हो बहुत से लोग चेटिंग करने के लिए इसी सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है ये है वो सोफ्टवेयर जिसे डालने के बाद आप 24 घंटे ऑनलाइन रह सकते हो ये सोफ्टवेयर लगभग सभी मोबाइल फोन में डल जाता हैइसे डाउनलोड करने के बाद आपको इस साईट पर अपनी आईडी बनानी होगी उसके बाद आप किसी भी आईडी से लोगिन होकर एक साथ सारी आईडी से चेटिंग कर सकते हो .
अब अपने सिम में से डिलीट हो चुके नंबर को वापस लाये – Now your SIM has been brought back to the delete number in Hindi
सिम रीडर जिसमे आप अपना सिम लगा सकते है और अपने सिम का पूरा डाटा अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते है ! मोबाइल फोन में सिम लगाना-निकालना थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन सिम कार्ड रीडर में यह काम भी बहुत आसान होता है। इसलिए इसका इस्तेमाल कंप्यूटर की हल्की-फुल्की जानकारी रखने वाला व्यक्ति भी बहुत आसानी से कर सकता है। इसका इस्तेमाल भी बहुत सरल होता है।
इसकी मदद से अपने सिम कार्ड के ‘पिन’ नंबर में भी बदलाव कर सकते हैं। अगर आप इसे लेना चाहते है तो अलग-अलग रंग-रूप और आकार-प्रकार में 150-300 रुपए में मिलने वाले इस डिवाइस के साथ एक सॉफ्टवेयर सीडी भी मिलती है। जिसे कंप्यूटर में ‘इंस्टाल’ करने के बाद तो यह हमेशा ‘प्लग एंड प्ले’ की तरह काम करता है।
यानी आपको सिर्फ इसकी एक लीड कंप्यूटर में लगानी पड़ती है। इसके बाद तो कंप्यूटर इसमें लगी सिम में दर्ज सूचनाओं-आँकड़ों को खोलकर आपके सामने रख देता है। कुछ ही क्षणों में कंप्यूटर पर सिम कार्ड का आइकन दिखने लगेगा। एक क्लिक करते ही सिम कार्ड का सारा डाटा कंप्यूटर के मॉनीटर पर दिखने लगेगा।
अब इसे मनचाहे ढंग से संशोधित कर लें। कंप्यूटर से जुड़ने के बाद सिम कार्ड ठीक पेन ड्राइव या दूसरे स्टोरेज डिवाइस की तरह इसका ड्राइव, फोल्डर और फाइल आदि दिखाने लगता है जिसमें फोन में दिखने वाले ‘लास्ट नंबर डायल्ड’, ‘एसएमएस टेक्स्ट मैसेजेस’, ‘फिक्स्ड डायल्ड नंबर्स’ आदि जैसे फोल्डर भी रहते हैं।
अब इनमें आप अपनी जरूरत और उपलब्धता के हिसाब से मनचाहे ढंग से बदलाव कर सकते हैं। कोई मैसेज या नंबर डिलीट करना, उसमें संशोधन करना या कोई नया परिवर्तन वगैरह कुछ भी किया जा सकता है। इसके अलावा इसका एक बड़ा फायदा यह भी रहता है कि ‘एमएस आउटलुक’ या ‘एक्सल’ में दर्ज आँकड़ों को भी सिम में डाला जा सकता हैं। इसकी मदद से आप समय-समय अपनी सिम के डेटा का बैक-अप ले सकते हैं। इससे फोन गुम होने या सिम कार्ड के खराब होने पर डेटा लॉस होने का भी डर नहीं रहता।
अपनी पसन्द के गेम्स खेले – Play Your Favorite Games in Hindi
मोबाईल का डाटा किजिए ओनलाइन स्टोर- Store Your mobile Data Online in Hindi
बिना हात लगाए अपने दोस्त के मोबाइल बैलेंस की जांच करने की ट्रिक्स – Trick to check your Friends Mobile Balance without touching their phone in Hindi
आप वोडाफोन एयरटेल, एयरसेल, बीएसएनएल, आइडिया, रिलायंस, टाटा डोकोमो, यूनिनॉर, के लिए जाँच कर सकते हैं.
कौन सा गैजेट पहले आया था – Which gadget came first in Hindi
अद्भुत नए गैजेट्स के बारे में एक बार एक सप्ताह का अनावरण कर रहे हैं आजकल, ऐसा लगता है. आप एक दिन एक छोटे से फोन खरीदते हैं, और एक छोटे, कूलर एक कल बाहर आ गए और तुम्हारा अप्रचलित कर देगा. इन उपकरणों में से कुछ का शुभारंभ किया लेकिन जब कुछ समय पहले, यह एक बड़ी बात नहीं थी. आप इन प्रतिष्ठित उत्पादों की जो पहली बार बाजार पर दिखाई दिया याद कर सकते हैं? इन उपकरणों से कई पहले जापान या यूरोप में शुरू किए गए थे, लेकिन इस प्रश्नोत्तरी के प्रयोजनों के लिए, हम उत्तरी अमेरिका के प्रक्षेपण के साथ रहना होगा:
मोबाइल फोनों के लिए वायरलेस चार्जिंग – Wireless Charging for mobile phones in hindi
वायरलैस चार्जिंग यानी बिना किसी तार के आप कभी भी अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं। इससे न केवल एनर्जी की बचत होती है बल्कि इलेक्ट्रिक शॉक लगने का डर भी नहीं रहता। वायरलेस चार्जिंग के लिए बस आपको अपना स्मार्टफोन चार्जिंग डॉक पर रखना होगा।
हालाकि भारत में ये तकनीक स्मार्टफोन में अभी नई आई है लेकिन धीरे धीरे वायरलैस चार्जिंग स्मार्टफोन की रेंज बढ़ती जा रही है। हाल के कुछ महिनों में अगर सभी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट स्मार्टफोन पर नजर डालें तों नोकिया, एलजी के अलावा सैमसंग जैसी कई कंपनियों के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं.
पोर्टेबल चार्जर फ्लेस लाइट से भी जुड़ सकता है। इसकी 2200 एमएएच की लि-ऑन रिचार्जेबल बैटरी जो कि सभी प्रकार के मोबाइल फोन, म्यूजिक प्लेयर्स, आईपॉड्स, आईफोन और साथ ही गेमिंग यंत्रों को चार्ज करने में सक्षम है. इससे अधिक, यूजर्स को चार्जर अपने चार स्तरीय चार्जिंग संकेतक से चेतावनी भी देता है कि कितना चार्ज अभी बाकी है जैसे की यह संकेत देता है कि 25 प्रतिशत या 50 प्रतिशत या 75 प्रतिशत या 100 प्रतिशत.
सुपरहाइड्रोफोबिक वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन – Suprhaidrofobik Waterproof Smartphone in Hindi
नोकिया के सुपरहाइड्रोफोबिक वॉटरप्रूफ स्मायर्टफोन एक ऐसे मोबाइल फ़ोन होंगे जिनपर पानी का कुछ असर नहीं होगा। सुपरहाइड्रोफोबिक नाम की इस तकनीक से फोन में पानी का कोई भी असर नहीं होगा। भविष्यस में आने वाले ल्यूामिया और प्योरव्यू हैंडसेट वॉटरप्रूफ तकनीक से लैस हों सकते है। नोकिया एक नई तकनीक पर ल्यूऔमिया और प्योरव्यूस स्माकर्टफोन के लिए काम करने में लगा हुआ है। नोकिया वेस्र्टमन यूरोप के वाइस प्रेसिडेंट कॉनर पाइरेस के अनुसार सुपरहाड्रोलिक तकनीक की वजह से फोन में पानी ठहरेगा नहीं, इस तकनीक पर नोकिया ने तभी से काम करना शुरू कर दिया था जब ल्यूीमिया बाजार में लांच हुआ था.
अपने मोबाइल का बेलेंस दुसरे के मोबाइल में ट्रान्सफर करने की ट्रिक।-To transfer the balance of your mobile’s tricks of the other IN hindi
Airtel
सबसे पहले शुरू करते है उसी कम्पनी से जो देश की नंबर 1 कम्पनी है। अगर आपके पास एयरटेल का सिम है, तो आप अपने मोबाइल से *141# डायल करे और सभी निदेशो का पालन करते हुवे किसी भी एयरटेल नेटवर्क पर 5 रूपये से लेकर 50 रूपये तक का बेलेंस ट्रांसवर कर सकते है। जितना भी आप एयरटेल नेटवर्क पर बेलेंस ट्रांसवर करोगे उसके लिए आपको 2 या 4 रूपये अतिरिक्त चुकाना होगा।
Aircel
अगर आपके पास Aircel का सिम है तो आप किसी भी Aircel नेटवर्क पर 5 रूपये से लेकर 100 रूपये तक का बेलेंस ट्रांसवर कर सकते हो। बेलेंस ट्रांसवर करने के लिए आपको अपने Aircel सिम से *122*666# डायल करना होगा। नंबर डायल करने के बाद वो नंबर डाले जिस नंबर पर आपको बेलेंस ट्रांसवर करना है।
Idea
अगर आपके पास आइडिया कम्पनी का सिम है और आप किसी दुसरे आइडिया नंबर पर बेलेंस ट्रांसवर करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक मेसेज टाईप करना होगा। GIVE (स्पेस) मोबाइल नंबर (स्पेस) अमाउंट लिख कर 55567 पर भेज दे। जेसे GIVE 9837xxxxxx 50 लिख कर 55567 पर SMS करना है। ऐसा करते ही उस मोबाइल नंबर पर उतना बेलेंस ट्रांसवर हो जाएगा जितना आपने मेसेज में लिखा होगा।
BSNL
अगर आपके पास BSNL का सिम है तो उसमे भी आपको BSNL नेटवर्क पर बेलेंस ट्रांसवर करने के लिए मेसेज बॉक्स में जाकर एक मेसेज टाईप करना होगा। जिसमे आपको लिखना है GIFT अमाउंट मोबाइल नंबर लिख कर 53733 पर भेजना है उदाहण – GIFT 20 94xxxxxxxx लिख कर 53733 पर मेसेज करे ऐसा करते ही बेलेंस उस BSNL नंबर पर ट्रांसवर हो जाएगा जिसका नंबर आप मेसेज में लिखोगे.
Reliance
अगर आपके पास रिलायंस जीएसएम का सिम है। तो बेलेंस ट्रांसवर करने के लिए आपको मोबाइल से 367 नंबर डायल करना होगा और निदेशो का पालन करते हुवे आगे बढ़ना होगा। डिफाल्ट पिन के रूप में आपको 1 दबाना होगा। ऐसा करते ही आपका बेलेंस उस रिलायंस नंबर पर ट्रांसवर हो जाएगा जो नंबर आप टाइप करोगे।
Uninor
अगर आप Uninor का सिम इस्तेमाल करते है, तो आपको Uninor नेटवर्क पर बेलेंस भेजने के लिए *202*mobile number*अमाउंट# लिखकर डायल करना होगा।
उदहारण अगर आपको 988795742 नंबर पर 40 रूपये बेलेंस ट्रांसवर करना है तो आपको *202*988795742*40# डायल करना होगा ऐसा करते ही 40 रूपये Uninor नंबर पर ट्रांसवर हो जायेंगे
Vodafone
अगर आप वोडाफोन उपभोक्ता है तो आपको दुसरे वोडाफोन उपभोक्ता के नंबर पर बेलेंस ट्रांसवर करने के लिए *131*अमाउंट*मोबाइल नम्बर# डायल करना है ऐसा करते ही वोडाफोन उपभोक्ता के पास बेलेंस ट्रांसवर हो जाएगा.
नोट – अगर किसी नेटवर्क की ट्रिक काम ना करे तो आप कस्टमर केयर से बेलेंस ट्रांसवर की जानकारी ले सकते है.
अपने मोबाइल पर रोज़ फ्री SMS.-Daily free on your mobile SMS in Hindi
मस्ती और हंगामे की दुनिया में आप का स्वागत है अगर आप अपने दोस्तों को रोज़ SMS करते है तो आज ही सबसक्रयिब कीजिये NAI_BAAT. इस ग्रुप को ज्वाइन करने के बाद आप के मोबाइल पर रोज़ 3 लव,दोस्ती और संता बनता टाइप sms भेजा जायेगा वो भी फ्री में कोई शुल्क नहीं लगेगा कभी भी किसी भी SMS का.
अपने मोबाइल पर रोज़ फ्री SMS के लिए अपने मोबाइल में टाइप करें ON NAI_BAAT और भेज दें 9870807070 पर.
Mobile में हिंदी टाइपिंग का आसान तरीका-Mobile Hindi typing in a simple way in Hindi
अगर आप एंड्राइड 4.0 या इससे नए वर्सन का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो
आप के लिए अब अपने मोबाइल में हिंदी टाइप करना बहुत आसान हो जायेगा। क्यो
कि google ने एंड्राइड मोबाइल के लिए google hindi input नाम का एक
सॉफ्टवेर बनाया है जिसके द्वारा एंड्राइड मोबाइल में बहुत आसानी से हिंदी
टाइप किया जा सकता है. इस सॉफ्टवेर के द्वारा facebook ,wechat ,whatsup और
message कही भी हिंदी में टाइप किया जा सकता है !इस सॉफ्टवेर के लिए
ज़रूरी ये है की आप का मोबाइल एंड्राइड का 4.0 या इससे नया वर्सन का हो.
मोबाइल में Google Hindi Input को इस्तेमाल करने का तरीका। Google Hindi
Input को डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल के सेटिंग में जाये और Language
& Input को क्लिक करें।

Language & Input को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे Google Hindi Input के आगे बने बॉक्स को टिक कर दें।

Google Hindi Input के आगे टिक करने के बाद उसी के उपर Default लिखा होगा उसको क्लिक करें। क्लिक करने के बाद Choose input method नाम का एक छोटा विंडो खुलेगा उसमे Hindi transliteration को क्लिक करें और फिर निचे लिखे Set Up Input Methods को क्लिक कर दें.

अब आप के मोबाइल में Google Hindi Input इंस्टाल हो गया है !जब आप को हिंदी में टाइप करना हो आप की बोर्ड में स्पेस बार के बायीं तरफ a=>अ लिखा हुवा एक बटन होगा उसको क्लिक कीजिये हिंदी में टाइप होना शुरू हो जायेगा वापस इंग्लिश में टाइप करने के लिए उसी बटन को क्लिक कर दें. इस अप्लिकेशन की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें हिंदी टाइप करने के लिए आप को हिंदी टाइपिंग आये ये ज़रूरी नहीं है. क्यों की इसके द्वारा रोमन में टाइप किया जाता है और ये अप्लिकेशन उसको हिंदी में बदल देता है. उदाहरण के लिए अगर आप को नमस्ते टाइप करना है तो आप रोमन में namaste टाइप करें। इस अप्लिकेशन को इस्तेमाल करने के लिए इन्टरनेट की भी ज़रूरत नहीं है.
Language & Input को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे Google Hindi Input के आगे बने बॉक्स को टिक कर दें।
Google Hindi Input के आगे टिक करने के बाद उसी के उपर Default लिखा होगा उसको क्लिक करें। क्लिक करने के बाद Choose input method नाम का एक छोटा विंडो खुलेगा उसमे Hindi transliteration को क्लिक करें और फिर निचे लिखे Set Up Input Methods को क्लिक कर दें.
अब आप के मोबाइल में Google Hindi Input इंस्टाल हो गया है !जब आप को हिंदी में टाइप करना हो आप की बोर्ड में स्पेस बार के बायीं तरफ a=>अ लिखा हुवा एक बटन होगा उसको क्लिक कीजिये हिंदी में टाइप होना शुरू हो जायेगा वापस इंग्लिश में टाइप करने के लिए उसी बटन को क्लिक कर दें. इस अप्लिकेशन की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें हिंदी टाइप करने के लिए आप को हिंदी टाइपिंग आये ये ज़रूरी नहीं है. क्यों की इसके द्वारा रोमन में टाइप किया जाता है और ये अप्लिकेशन उसको हिंदी में बदल देता है. उदाहरण के लिए अगर आप को नमस्ते टाइप करना है तो आप रोमन में namaste टाइप करें। इस अप्लिकेशन को इस्तेमाल करने के लिए इन्टरनेट की भी ज़रूरत नहीं है.
सुरक्षित मोबाइल बैंकिंग के लिए एंड्राइड ऐप्स – Secure mobile banking apps for Android in Hindi
पहले आपको अगर बैंक में कुछ काम हो तो घंटों जाकर लाइन लगानी पड़ती थी पर अब आप आसानी से अपने फोन के जरिए कभी भी, कहीं भी अपना बैंक अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं और पेमेंट भी कर सकते हैं। हालांकि मोबाइल बैंकिंग करते वक्त आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है।
जब आप अपने फोन से पेमेंट करें तो इसके लिए बैकिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें जिससे आपका अकाउंट और ट्रांजेक्शन सुरक्षित दोनों ही सुरक्षित रहेंगे। आप मोबाइल से पेमेंट के लिए इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टाइम टू पे
टाइम टू पे एक ऐसा एप्लीकेशन है जो पेमेंट क्लियर करने के लिए आपके बैंक अकाउंट को मोबाइल से लिंक कर देता है। कहने का मतलब है कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप फौरन अपने बकाया बिलों का भुगतान कर सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के।एमचेक
एमचेक एक ऐसी वित्तीय सेवा है जो सिक्योर मोबाइल पेमेंट के लिए माहौल तैयारी करती है। यह ईजी टू यूज सर्विस आपके पोस्टपेड और प्रीपेड मोबाइल चार्ज करने,मूवी टिकट या बस टिकट बुक करने, बिजली का बिल या इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करने के लिए आपके वीजा और मास्टर कार्ड को फोन से लिंक कर देती है। इसके अलावा आप डीटीएच टीवी का बिल भी भर सकते हैं वो भी बिना लाइन में खड़े हुए।यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आपको डेजिगनेटेड शॉर्ट कोड को मैसेज करना होगा और एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगा। इसके अलावा आप एमचेक की वेबसाइट पर भी जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपके लिए एक विशेष पिन जेनरेट होगा। इसके बाद आप अपना क्रेडिट कार्ड इसमें रजिस्टर करके पेमेंट कर सकते हैं।
एमचेक की तरह पे-मेट भी एक ऐसा एप्लीकेशन है जो इंस्टेंट पेमेंट के लिए आपके सेल फोन को क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक कर देता है। पे-मेट की वेबसाइट में लिस्टेड बैंक की सूची मौजूद रहती है। इसमें आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक आदि शामिल हैं।
यूजर को पे-मेट से एक आईवीआर कॉल ट्रांजेक्शन कॉल आएगा जिसके जरिए पेमेंट की राशि और पिन का सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा। जैसे ही यूजर यह पिन डालेंगे ट्रांजेक्शन की प्रोसेसिंग हो जाएगी। जब ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा तो आपके फोन पर इसका मैसेज मिल जाएगा।
मोबाइल में बिना सॉफ्टवेर के किसी भी फाइल को हाइड करें-Hide files without any software on mobile in hindi
किसी भी नोकिया जावा मोबाइल में एक छोटे से ट्रिक की मदद से आप किसी भी फोल्डर को जिसमें फोटो या विडियो हो को ,दुसरो की नज़रो से बचा सकते हैं.
सब से पहले एक फोल्डर जिसके आखिर में .jad लगा हो बना ले,उदाहरण के लिए image.jad
अब आप जिस फोटो या विडियो को दुसरे की नजरो से छुपाना चाहते हैं उस फाइल को आप image.jad नाम के फोल्डर में रख दें.
उसके बाद एक और फोल्डर बनायें जिसके आखिर में .jar लगा हो बना लें ,उदाहरण के लिए image.jar
हो गया आप का काम ख़तम जेसे ही आप दूसरा फोल्डर बनायेंगे .jar के नाम से आप का .jad नाम का फोल्डर जिसमे आप का विडियो या फिर फोटो था दिखना बंद हो जायेगा।
जब आप को छुपा हुवा फोल्डर देखना हो तो .jar नाम के फोल्डर को डिलीट कर दें.
सैमसंग मोबाइल के गुप्त कोड – Samsung Mobile Secret Codes in Hindi
सैमसंग मोबाइल के ये कोड फोन के बारे में कुछ अज्ञात तथ्यों का खुलासा करने में सहायक होते हैं. यह कुछ अनुकूलन योग्य सुविधाओं के साथ कार्यक्षमता में सुधार करने के लिए अनुमति देते हैं.
1) *#9999#
इस कोड से आप को सॉफ्टवेयर संस्करण मिल जाएगा.
2) *#06#
फोन के आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल उपकरण पहचान कोड) कोड को खोजने के लिए.
3)*#8999*782#
फोन की मरम्मत की तिथियाँ इसके अलावा कारखाने से फोन की सही रिलीज की तारीख की जाँच कर सकते हैं.
4) * # 8999 * 837 #
सैमसंग हार्डवेयर संस्करण की जानकारी:
5) *#5282837#
यदि आपको फोन के ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ मुसीबतों सामना करना पड़ रहा हैं. या फिर आपको मैक पते खोजने की जरूरत है,
6)*#9998*246#
यह बैटरी स्थिति और मोबाइल की मेमोरी क्षमता दिखाने के लिए प्रयोग किया जाता है
मोबाइल नंबर की जांच कैसे करे-how to check mobile number in Hindi
1. एयरटेल
एक रिक्त एसएमएस भेजने के लिए FREE लिखें और 54321 (tollfree) पर भेजे या 59103 (tollfree) , एक एसएमएस, या डायल में *1401600* #*400*2*1*10#*121*9#3. टाटा डोकोमो
डोकोमो सिम नहीं लगता है. *1#या*580#या*124# डायल4. रिलायंस
अपनी निर्भरता मोबाइल डायल पर *1# या *11 #5. आईडिया
विचार सिम नहीं लगता है. *1# या *789# या *100# या *131*1# डायल6. वोडाफोन
अपने वोडाफ़ोन मोबाइल पर डायल *555# या *555*0# या *111*2#7. LOOP
लूप मोबाइल सिम *1# या *001# डायल8. वर्जिन मोबाइल
अपनी कुंवारी मोबाइल डायल *1#9. वीडियोकॉन
वीडियोकॉन मोबाइल सिम नहीं लगता है. *1# डायल10. बीएसएनएल
24,365 कॉल और उन्हें पूछने के लिए और तुम सिर्फ अपने बीएसएनएल सिम कार्ड से 53,733 के लिए एक GPRSPRE भेजने की जरूरत है.11. यूनिनॉर
वीडियोकॉन मोबाइल सिम कोई डायल नंबर लगाने के लिए *555#घर भूल गए हैं मोबाइल तो कैसे पढ़े अपने मैसेज-Mobile have home forgotten how to read your message in Hindi
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले पर ऐसी बहुत सी ऐप्लीकेशंस मौजूद है, जो आपके मुश्किल से मुश्किल काम को आसान बना देती हैं।

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले पर एक ऐसी ही शानदार ऐप्लीकेशन भी मौजूद है, जिनसे आप घर पर रखे मोबाइल फोन के इनकामिंग मैसेज पढ़ सकते हैं।

गूगल प्ले पर माइटीटेक्स्ट के नाम से यह ऐप्लीकेशन आपको मिल जाएगी। आपका मोबाइल कहीं भी हो, मैसेज और कॉल को आप अपने कंप्यूटर पर देख सकते हैं। साथ ही, मैसेज का जवाब भी दे सकते हैं। इसके लिए बस माइटीटेक्स्ट ऐप्लीकेशन को मोबाइल फोन में इंस्टॉल कीजिए। कुछ मिनट में सारे मैसेज सिंक हो जाएंगे और फिर https://mightytext.net/app/लिंक पर कंप्यूटर से लॉगइन हो जाएं। लॉगइन होने के लिए यहां भी गूगल आईडी और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद आपके सारे मैसेज कॉन्टैक्ट सहित कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देंगे। इसके लिए आप फायरफॉक्स और गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। नए आने वाले मैसेज या कॉल स्क्रीन पर पॉपअप नोटिफिकेशन के रूप देख सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले पर एक ऐसी ही शानदार ऐप्लीकेशन भी मौजूद है, जिनसे आप घर पर रखे मोबाइल फोन के इनकामिंग मैसेज पढ़ सकते हैं।
माइटीटेक्स्ट ऐप का कमाल
गूगल प्ले पर माइटीटेक्स्ट के नाम से यह ऐप्लीकेशन आपको मिल जाएगी। आपका मोबाइल कहीं भी हो, मैसेज और कॉल को आप अपने कंप्यूटर पर देख सकते हैं। साथ ही, मैसेज का जवाब भी दे सकते हैं। इसके लिए बस माइटीटेक्स्ट ऐप्लीकेशन को मोबाइल फोन में इंस्टॉल कीजिए। कुछ मिनट में सारे मैसेज सिंक हो जाएंगे और फिर https://mightytext.net/app/लिंक पर कंप्यूटर से लॉगइन हो जाएं। लॉगइन होने के लिए यहां भी गूगल आईडी और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद आपके सारे मैसेज कॉन्टैक्ट सहित कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देंगे। इसके लिए आप फायरफॉक्स और गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। नए आने वाले मैसेज या कॉल स्क्रीन पर पॉपअप नोटिफिकेशन के रूप देख सकते हैं।
एमएमएस भी भेजना मुमकिन
एसएमएस के अलावा आप एमएमएस भी भेज सकते हैं। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क चुकाने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आपने मैसेज पैक ले रखा है, तो ये मैसेज आपके लिए फ्री होंगे। आप जो मैसेज भेजेंगे, वे आपके मोबाइल नंबर से ही लोगों को मिलेगा। खामी की बात करें, तो यहां से आप किसी का नंबर डायल कर सकते हैं, लेकिन डायल करने के बाद उसे काटने या इनकमिंग कॉल को रिसीव करने का कोई विकल्प दिखाई नहीं देता। हाल ही में इस ऐप्लीकेशन को अपडेट किया गया है। नई अपडेट के जरिए अब आप अपने फोन के फोटो और वीडियो का बैकअप भी हासिल कर सकते हैं। माइटीटेक्स्ट को गूगल प्ले से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से पहले आप http://mightytext.net/tos पर दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं।मोबाइल चार्जर के बिना अपने मोबाइल को चार्ज करे-charge your mobile battery in hindi
मोबाइल आज मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। इसके बिना सूनापन महसूस होता है घर से दूर जाने पर बस एक मोबाइल ही ऐसा साहरा होता है जो हमे अपनों से जोड़े रखता है लेकिन अगर आप अपने घर से कही दूर चले गये हो और अपना मोबाइल भी चार्ज करना भूल गये हो और घर से दूर जाने पर आपका मोबाइल बंद हो जाये और आस पास कही बिजली की सुविधा भी ना हो तो आप क्या करोगे
आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताता हु जिसे करने के बाद आप कुछ हद तक अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हो और जरूरत के टाइम कही भी फोन कर सकते हो अब, आपको अपने मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए किसी भी मोबाइल चार्जर की आवश्यकता नहीं है. केवल पीपल वृक्ष के हरे पत्ते का उपयोग करने की आवश्यकता है और कुछ समय के बाद अपना मोबाइल चार्ज मिल जाएगा
इसके लिए आप अपने मोबाइल कवर खोल कर अपनी बैटरी बाहर निकल लो पीपल के पेड़ के दो से तीन ताजा पत्ते ले लो. एक मिनट के लिए अपने मोबाइल की बैटरी टर्मिनल पर इन पत्तियों के ठूंठ को टच करें. जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है मोबाइल बैटरी टर्मिनल मुलायम कपड़े से साफ करें. अपनी बैटरी फिर अपने मोबाइल में लगाओ और मोबाइल को स्विच.ओं कर दे. अब आप परिणाम देख सकते हैं. यदि आवश्यक हो ताजा पत्तियों के साथ इस प्रक्रिया को दोहराए.
अपने मोबाइल को माउस और की-बोर्ड के रूप में इस्तेमाल करें।-Your mobile gets mouse and keyboard as used in hindi
अगर आप के पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप उसका इस्तेमाल वायर लेस माउस और की बोर्ड के रूप में कर सकते हैं. इसके लिए आप को अपने एंड्राइड मोबाइल में और अपने कंप्यूटर में एक remote mouse नाम का सॉफ्टवेर इंस्टाल करना होगा। सब से पहले आप यहाँ से अपने कंप्यूटर के लिए remote mouse सॉफ्टवेर को डाउनलोड करें और उसको अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करे ये एक छोटा सिर्फ 300 kb का सॉफ्टवेर है. इसको इंस्टाल करने के बाद कंप्यूटर के टास्क बार में इसका एक छोटा आईकन बन जायेगा उसको राईट क्लिक करें वहा आप को show IP address लिखा हुवा मिलेगा उसको क्लिक करें। क्लिक करने के बाद डेस्कटॉप पर एक छोटा विंडो खुलेगा उसमे एक ip address लिखा होगा जिसको एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल किये गए remote mouse सॉफ्टवेर में टाइप करना होगा। कंप्यूटर में इंस्टाल करने के बाद remote mouse सॉफ्टवेर को यहाँ सेडाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे और फिर सॉफ्टवेर को ओपन करे और ओपन करने के बाद ip को उसमे टाइप करें।इस सॉफ्टवेर के द्वारा किसी भी एंड्राइड मोबाइल को वायर लेस माउस और की बोर्ड में बदला जा सकता है. इस सॉफ्टवेर का लाभ उठाने के लिए मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में इन्टरनेट की सुविधा होनी चाहिए तभी ये काम करेगा।
SMS से ट्रेन टिकट बुकिंग करें – Now book train tickets via SMS without internet in hindi
ट्रेन टिकट बुक – रेलवे ने एक जुलाई से एसएमएस के जरिए टिकट बुकिंग की
सुविधा शुरू कर दी है। इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए पहले आपको अपना
मोबाइल नंबर बैंक और IRCTC से रजिस्टर्ड कराना होगा। बैंक आपको पेमंट के
लिए MMID (मोबाइल मनी आइडेंटिफायर) औरOTP (वन टाइम पासवर्ड) देगा।

MMID और OTP मिल जाने के बाद आप मोबाइल के मैसेज बॉक्स में मैसेज टाइप करें। मैसेज के तौर पर Book (स्पेस) ट्रेन का नंबर (स्पेस) स्टेशन (जहां से यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस), स्टेशन (जहां तक यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस) यात्रा का दिन dd/mm (स्पेस) क्लास (स्पेस) यात्री का नाम (स्पेस) उम्र(स्पेस) M/F (स्पेस) टाइप करना होगा। इसके बाद मैसेज को 139 या 5676714 पर SMS करना होगा। तीसरे चरण के तहत SMS मिलने के बाद IRCTC आपको ट्रांजैक्शन आईडी भेजेगा। अब आपको PAY के आगे ट्रांजैक्शन आईडी और OTP लिखकर SMS भेजना होगा। तीसरा चरण पूरा होते ही टिकट बुक हो जाएगा और पैसा आपके बैंक खाते से कट जाएगा। इसके बाद IRCTC से आपको SMS आएगा। इसमें बताया जाएगा कि आपकी टिकट बुकिंग सफल रही। इस SMS में आपकी यात्रा से संबंि धत संबंधित पूरा ब्योरा रहेगा। यात्रा के दौरान टिकट मांगे जाने पर आप टीटीई को यही SMS दिखाएंगे।लेकिन ये SMS स्कीम सुबह 8 से 12 बजे तक ARP/तत्काल/जनरल टिकट के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी।
MMID और OTP मिल जाने के बाद आप मोबाइल के मैसेज बॉक्स में मैसेज टाइप करें। मैसेज के तौर पर Book (स्पेस) ट्रेन का नंबर (स्पेस) स्टेशन (जहां से यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस), स्टेशन (जहां तक यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस) यात्रा का दिन dd/mm (स्पेस) क्लास (स्पेस) यात्री का नाम (स्पेस) उम्र(स्पेस) M/F (स्पेस) टाइप करना होगा। इसके बाद मैसेज को 139 या 5676714 पर SMS करना होगा। तीसरे चरण के तहत SMS मिलने के बाद IRCTC आपको ट्रांजैक्शन आईडी भेजेगा। अब आपको PAY के आगे ट्रांजैक्शन आईडी और OTP लिखकर SMS भेजना होगा। तीसरा चरण पूरा होते ही टिकट बुक हो जाएगा और पैसा आपके बैंक खाते से कट जाएगा। इसके बाद IRCTC से आपको SMS आएगा। इसमें बताया जाएगा कि आपकी टिकट बुकिंग सफल रही। इस SMS में आपकी यात्रा से संबंि धत संबंधित पूरा ब्योरा रहेगा। यात्रा के दौरान टिकट मांगे जाने पर आप टीटीई को यही SMS दिखाएंगे।लेकिन ये SMS स्कीम सुबह 8 से 12 बजे तक ARP/तत्काल/जनरल टिकट के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी।
सरल सुलभ फोन बैंकिंग – Simple accessible phone banking in Hindi
समय के साथ-साथ मुद्रा के स्वरूप में भी बदलाव आया है. आज चलन है फोन बैंकिंग का.
वास्तविकता यह है भारत में मोबाइल बैंकिंग का चलन पहले चरण में है. अरबों की जनसंख्या वाले देश में केवल मुट्ठी भर लोग होंगे जो फोन बैंकिंग पद्धति के बारे में जानते या इस्तेमाल करते होंगे. लेकिन कि अगले दो वर्षों में फोन बैंकिंग के क्षेत्र में एक क्रांति सी आने वाली है.
2 जी स्पेक्ट्रम हमारे देश के लिए मील का पत्थर हो रहा है. मौजूदा समय में उपभोक्ता द्वारा फोन बैंकिंग को नज़रअंदाज़ करने का सबसे बड़ा कारण मोबाइल कनेक्टिविटी है. कम स्पीड के चलते लोगों को मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने में बहुत समय लगता है जिससे लोग परेशान हो जाते हैं और अगली बार मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने की सोचते भी नहीं हैं. लेकिन 2 जी स्पेक्ट्रम आने से मोबाइल की कनेक्टिविटी में बहुत सुधार हुआ है जिसके फलस्वरूप इसका इस्तेमाल भी बढ़ा है. इसके अलावा कुछ सी समय बाद 3 जी स्पेक्ट्रम भी आने वाला है और जिसके आने से लोग मोबाइल में भी 100 एमबीपीएस की
स्पीड पा सकेंगे. फिर सोचिए क्या होगा. !
फोन बैंकिंग के अनेकों फायदों में से एक है समय की बचत क्योंकि अगर आप फोन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप को बैंक में जाकर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. बस कहीं से बैठे–बैठे आप पैसों का आदान-प्रदान कर सकते हैं और भर सकते हैं
महत्वपूर्ण बिल. लेकिन जहां इसके फायदे हैं वहीं इस तकनीक से घाटे भी हैं. सुरक्षा के लिहाज़ से अभी भी बहुत सी त्रुटियां है जिसके कारण लोग इससे बचते हैं. लोगों को डर लगता है कि कहीं उनका एकाउंट हैक न हो जाए.
रिजर्व बैंक की पहल
फोन बैंकिंग के इस्तेमाल में सुरक्षा के मुद्दों से निपटने के लिए रिजर्व बैंक ने एक नई पहल की है. जिसके तहत अब फोन पर बैंकिंग सेवाएं लेने वाले ग्राहकों या क्रेडिट कार्ड धारकों से नए साल से अतिरिक्त पासवर्ड मांगे जाएंगे.रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार अब उपभोक्ता को वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्रदान किया जाएगा जो केवल दो घंटों तक मान्य रहेगा. मतलब हर इंटरएक्टिव वायस रिस्पांस के अंतर्गत अब उपभोक्ताओं को नया ओटीपी बनाना होगा. रिजर्व बैंक की यह पहल वाकई में महत्वपूर्ण है जिससे लोग सुरक्षित रहेंगे.
नोकिया का विंडोज फोन – Nokia’s Windows Phone in Hindi
नोकिया ने विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित दो मोबाइल फोन लॉन्च किए। इनमें से एक का प्राइस 10,500 रुपए है। लूमिया 520 नोकिया का सबसे एफोर्डेबल विंडोज बेस्ट स्मार्टफोन है। अभी स्मार्टफोन के मार्केट में एंडॉयड पर चलने वाले स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। आईडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉयड और आईफोन मिलकर ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में करीब 91 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं.
नोकिया कंपनी ने लूमिया 520 और लूमिया 720 लॉन्च किए हैं। नोकिया ने इन दोनों ही फोन को बार्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांगे्रस (एमडब्ल्यूसी) में पेश किया था. यह एक तरह से ग्लोबल ब्रांड का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसमें 4 इंच का टचस्क्रीन, 1 जीएचजेड का ड्यूल कोर प्रोसेसर, 8 जीबी स्टोरेज मेमोरी, 5 एमपी कैमरा और एक रिमोवेबल बैटरी है। लूमिया 720 इससे थोड़ा बेहतर है। इसे 4.3 इंच के बड़े स्क्रीन और कार्ल जाइस लेंस के साथ 6.7 एमपी कैमरा, यूनिबॉडी डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत करीब 20,000 रुपए है। इन दोनों ही फोन सुपर-सेंसिटिव टचस्क्रीन के साथ हैं। इसे बहुत आसानी से ग्लब्स और बड़े नाखून के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है. लूमिया 520 और लूमिया 720 में वर्ल्डवाइड मैप्स और नेविगेशन और फ्री, अनलिमिटेड म्यूजिक स्ट्रीमिंग है। यह सुविधा नोकिया म्यूजिक से मिलेगी। इस लाइब्रेरी में 80 लाख से अधिक गाने हैं।
नोकिया मोबाइल सीक्रेट कोड – Nokia Mobile Secret Code in Hindi
हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की तरह, नोकिया मोबाइल को भी गुप्त कोड होता है जो तुम्हें पता नहीं होता है. जो एक छीपी हुई सुविधा है.
ये कोड फोन के बारे में कुछ अज्ञात तथ्यों का खुलासा करने में सहायक होते हैं. यह कुछ अनुकूलन योग्य सुविधाओं के साथ कार्यक्षमता में सुधार करने के लिए अनुमति देते हैं.
1) *#0000#
इस कोड से आप को सॉफ्टवेयर संस्करण और तारीख स्क्रीन पर मिल जाएगा.
2) *#06#
फोन के आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल उपकरण पहचान कोड) कोड को खोजने के लिए.
3) *#92702689#
फोन की मरम्मत की तिथियाँ इसके अलावा कारखाने से फोन की सही रिलीज की तारीख की जाँच कर सकते हैं.
4) *4720#
इस वजह से आपका फोन ‘आधी दर प्रसारण पर’ हो जाएगा(half rate transmission).
5) *#2820#
यदि आपको फोन के ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ मुसीबतों सामना करना पड़ रहा हैं. या फिर आपको मैक पते खोजने की जरूरत है,
एमएमएस (मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस) – MMS (multimedia messaging service) in Hindi
एमएमएस (मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस) की शुरुआत की वजह से मोबाइल मैसेजिंग में मैसेजिंग के अलावा एसएमएस टेक्स्ट मैसेजिंग भी शामिल है. एसएमएस एक संपूर्ण कम्यूनिकेशन अनुभव प्रदान कराता है, यह पर्सनेलाइज़ मल्टीमीडिया कंटेंट जैसे इमेज, ऑडियो, वीडियो और इनके कॉम्बिनेशन की सुविधा देता है.
मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस (एसएमएस) एक स्टोर और फार्वर्ड मैसेजिंग सर्विस है जो मोबाइल उपभोक्ताओं को अन्य मोबाइल उपभोक्ताओं के साथ मल्टीमीडिया मैसेजों के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है. अतः इसे एक एसएमएस क्रांति के रूप में देखा जा सकता है, जहां एसएमएस मीडिया के अन्य प्रकारों का के ट्रांसमिशन को सपोर्ट करता है :
एसएमएस एक महत्वपूर्ण उभरती सेवा है, जो एक सिंगल मैसेज में मल्टीपल मीडिया को भेजे जाने, और एक ही संदेश अनेक व्यक्तियों को भेजे जाने की सुविधा देती है.
ऑरिजनेटर सरलता से एक बिल्ट-इन अथवा एसेसरी कैमरा के उपयोग से एक मल्टीमीडिया मैसेज तैयार कर सकता है अथवा फोन में पहले से सुरक्षित किए गए (और संभवत किसी वेबसाइट से डाउनलोड किए गए) चित्रों और साउंड का उपयोग कर सकता है.
यदि प्राप्तकर्ता का फोन चालू नहीं है, तो भी मल्टीमीडिया मैसेज स्टोर हो जाएगा और जैसे ही प्राप्तकर्ता अपना फोन ऑन करता है तो वह संदेश उस तक पहुंच जाएगा. यदि प्राप्तकर्ता ने एमएमएस सेवा सब्सक्राइब नहीं की हुई है, तो भी वह इंटरनेट आधारित एमएमएस नोटिफिकेशन के द्वारा एमएमएस देख सकता है.
यूज़र के हैंडसेट में अनेक मल्टीमीडिया मैसेज स्टोर हो सकते हैं जिन्हें बाद में रिव्यू अथवा फारवर्ड किया जा सकता है.
एंड्रॉयड (टैबलेट, स्मार्टफोन) को अपग्रेड करने के टिप्स – Android (tablets, smartphones) Upgrade Tips in Hindi
सबसे नया एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4. 2 (जेली बीन) है। अपग्रेडेशन से पहले गैजेट में मौजूद सभी जरूरी डाटा का बैकअप ले लेना चाहिए.
- यह देख लें कि गॅजेट इंटरनेट से कनेक्टेड है।
- ‘सेटिंग्स’ आइकॉन/मेन्यू पर क्लिक करें।
- खुलने वाले मेन्यू में ‘अबाउट फोन’ या ‘अबाउट टैबलेट’ पर क्लिक करें।
- यहां ‘सॉफ्टवेयर अपडेट’ या ‘सिस्टम अपडेट’ पर क्लिक करें।
- आपका गैजेट इंटरनेट पर मौजूद अपडेट की खोज शुरू कर देगा। अगर अपग्रेड की पुष्टि के बारे में पूछा जाए तो कर दें।
- अपग्रेड उपलब्ध होने पर ऑपरेटिंग सिस्टम का नया संस्करण इन्स्टॉल करने के लिए आपकी मंजूरी ली जाएगी।
- आपके हां कहने पर नया वर्जन डाउनलोड और इन्स्टॉल हो जाएगा। गैजेट बंद होकर नए रंग-रूप और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ चालू होगा।
हुकअप – Hukap in Hindi
यह माइक्रोसॉफ्ट कि एक मुफ्त मेसेजिंग सेवा है । यह एक मोबाइल मैसेजिंग ऐप है। A25, 1 GHZ के प्रोसेसर पर चलता है। इसकी टीएफटी स्क्रीन 2.8 इंच की है जो 240*320 का रिज़ोल्यूशन देती है।यह फोन एंड्रॉयड के पुराने वर्ज़न पर काम करता है। कंपनी ने इसमे डुअलसिम की सुविधा भी दी है। फोन की रैम 256 एमबी की है जो इसे काफी तेज़ बनाती है। इसके साथ दी गई नई एप्लीकेशन हुकअप एक मोबाइल मैसेजिंग एप्लीकेशन है। इसमें आप पिक्चर, म्यूज़िक, वीडियो और मैसेज दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। ये नई ऐप मोबाइल स्क्रीन से ही एक्टीवेट हो सकती है। फोन 3जी के माध्यम से इंटरनेट से कनेक्ट हो सकता है। ब्लूटूथ, ऐज, जीपीआरएस और वाई-फाई भी कनेक्टिविटी के लिए उपलब्ध हैं। ए 25 का कैमरा 1.3 मेगापिक्सल का है। चाहें तो इससे वीडियो भी लीजिए। फोन की मेमोरी 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। कुलमिलाकर यह फोन उनके लिए अच्छा है जो कम बजट के फोन में अच्छे फीचर चाहते हैं।
हुकअप (HookUp) फोन की एसएमएस एप्पलीकेशन के साथ एकीकृत है, यूजर्स को यूनीफाइड मैसेजिंग इनबाक्स की सुविधा देती है वो भी विशेष मैसेज सामग्री के लिए विभिन्न प्रकार के एप्पलीकेशन के एक्सेस के बिना। हुकअप (HookUp) में डूडल पैड, वाकी-टाकी और लोकेशन साझा जैसे फीचर भी हैं।
वर्तमान में हुकअप (HookUp) माइक्रोमैक्स के एंड्रॉयड फोन (Micromax’s Android phones) में उपलब्ध है जिनमें शामिल हैं ए57 निंजा 3.5, ए87 निंजा 4.0, क्यू34, ए25 स्मार्टी और एक्स335 (A57 Ninja 3.5, A87 Ninja 4.0, Q34, A25 Smarty, and X335)।
मोबाइल अप ग्विडोज़ – Mobile app Guiddoo in Hindi
घूमने-फिरने का शौक रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी! एक ऐसी मोबाइल एप्प लांच हुई है जो कि टूर के वक्त आपको गाइड करेगी. ये अपनी तरह की दुनिया की पहला मोबाइल एप्पो है.
Guiddoo नाम की ये मोबाइल एप्पन एंड्रॉएड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है. ये मोबाइल एप आपको ताज महल, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, द कॉलेसियम, एफिल टॉवर, अंगकोर वाट जैसे दुनिया की तमाम मशहूर ऐतिहासिक स्मारकों की ऑडियो और विजुअल जानकारी देगी. यहीं नहीं बल्कि बुर्ज खलीफा जैसी आधुनिक स्मारकों से संबंधित ब्योरा भी इस एप्पी के जरिए आपको मिल जाएगा.
इस एप्पी के जरिए आपको टेक्स्ट और विजुअल की जानकारी बिल्कुल फ्री मिलेगी. लेकिन एप्पप के ऑडियो गाइड का फायदा उठाने के लिए आपको 125 रुपये चुकाने होंगे. ये भुगतान वन-टाइम होगा और इसके बाद आप लाइफटाइम मेंबर बन जाएंगे.
एक से एक फीचर्स
स्मार्टफोन या आईफोन पर डाउनलोड करने के बाद इसे एक्सेस करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा इस एप्प् में कई तरह के फीचर्स हैं जैसे स्टेप-बाय-स्टेप टूर, की-साइट्स, टाइमलाइन, हिस्ट्री ऐंड ट्रिविया, इमेजेस गैलेरी, टूरिस्ट इंफॉर्मेशन वगैरह-वगैरह.Guiddoo ट्रेवल्स की संस्थापक और सीईओ निधि वर्मा ने बताया कि ये एप्पई एक पर्यटक की पर्सनल गाइड है. इसे आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके अपनी यात्रा का सुखद अनुभव ले सकते हैं. आप जब चाहे इस एप्पा से स्मारक की विस्तृत जानकारी बार-बार सुन सकते हैं.
हर तरह की जानकारी देगी ये एप्प
एक स्मारक कब-किसने बनाया, उसका डिजाइन व डिजाइनर, उसके खुलने का समय, टिकट, मौसम, लोकेशन मैप, ट्रैकिंग जैसी बेसिक बातें तो ये एप्पे आपको बताएगी ही लेकिन साथ ही साथ कुछ दिलचस्प तथ्य भी आपको ये बताएगी. जैसे काले ताज महल से जुड़ा रोचक तथ्य. इसी तरह आप ये भी जान पाएंगे कि 2009 में एफिल टॉवर उन पॉपुलर जगहों में तीसरे नंबर पर था जहां सबसे ज्यादा खुदकुशी की जाती है. स्मारक के पास मौजूद रेस्टोरेंट, होटल, बाजार के बारे में भी आपको पता चल जाएगा.ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन (जीएसएम) – Global System for Mobile Communication (GSM) in Hindi
यह एक ऐसे मंच की तरह है जिसने ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन (जीएसएम) और कोड डिवीजन मल्टीपल एक्सेस (सीडीएमए) की खूबियों को साथ ला खड़ा किया है.। हालांकि अभी तक बाजार में ऐसे हैंडसेट गिने-चुने ही हैं, लेकिन पहल ग्राहकों को लुभाने वाली है.
सीडीएमए यानी कोड डिवीजन मल्टीपल एक्सेस, सेल्युलर तकनीक का ही एक रूप है जिसे आईएस-95 कहा जाता है। यह जीएसएम तकनीक की प्रबल प्रतिद्वंद्वी मानी जाती है। मूलतः इस तकनीक को सीडीएमए-1 कहा जाता है. मोबाइल फोन के तौर पर सीडीएमए तकनीक का इस्तेमाल आज ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. सीडीएमए टेलीकम्युनिकेशन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (टीआईए) द्वारा 1993 में स्वीकार की गई थी। सबसे पहले 1995 में इसका व्यवसायीकरण होने के बाद 1998 तक सीडीएमए-1 के उपभोक्ताओं का आँकड़ा 16 मिलियन तक पहुँच गया था.
विश्वभर में सीडीएमए की तीसरी पीढ़ी तकनीक जैसे मल्टी-कैरियर (1.25 मेगाहर्ट्ज बैंडविड्थ पर 2000 1एक्स एमसी और एचडीआर), 3एक्स एमसी 5 मेगाहर्ट्ज बैंडविड्थ तथा डायरेक्ट स्पीड (डब्ल्यूसीडीएमए 5 मेगाहर्ट्ज बैंडविड्थ) पर कार्य चल रहा है.
सीडीएमए एक मामले में जरूर मात खाता है वह है इंटरनेशनल रोमिंग. सीडीएमए फोन किसी भी तरह की मल्टीबैंड कैपिबिलिटी की सुविधा प्रदान नहीं करते हैं। ऐसे में आप विदेशों में इसका प्रयोग बहुत जगह नहीं कर पाते हैं। यही नहीं, आपको जीएसएम सिम (सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉडय़ूल) खरीदने के लिए भी बड़ी जेहमत नहीं उठानी पड़ती और वही लोकप्रिय हो रहा है.
हालांकि बाजार के मामले में अभी सीडीएमए का ही डंका नहीं बोलता है पर आर-यूआईएम इनेबल होने के बाद और नेटवर्क करार होने के बाद बाजार में सीडीएमए भी फिर से छा सकता है। तकनीकी तौर पर फिलहाल बाजी जीएसएम के हाथ में है.
गूगल नेक्सस 10 टैबलट – Google Nexus Tablt 10 in Hindi
भारत में जल्द ही गूगल नेक्सस 10 टैबलट आने वाला है। गूगल प्ले स्टोर पर यह 29,999 रुपए की कीमत के साथ दिखने लगा है। इस टैबलट में 16 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और यह केवल वाई-फाई वर्जन है।
वेबसाइट पर टैबलट के साथ इसको खरीदने का बटन दिख रहा है, लेकिन इस पर क्लिक करने पर मेसेज आता है – यह डिवाइस इस वक्त बिक्री के लिए नहीं है।
भारत में गूगल नेक्सस 5 और गूगल नेक्सस 7 (2013) भी जल्द ही आने वाले हैं। भारत में 16 जीबी वाले गूगल नेक्सस 5 की कीमत 28,999 रुपए और 32 जीबी वाले गूगल नेक्सस 5 की कीमत 32,999 रुपए है। 3G और 4G एलटीई सपोर्ट वाले गूगल नेक्सस 7 (32 जीबी मॉडल) की कीमत 25,999 रुपए है। ऐसा हो सकता है कि गूगल इन तीनों डिवाइसेज़ को भारत में एक साथ लॉन्च करे।
गूगल नेक्सस 10 टैबलट को कंपनी ने पिछले ही साल लॉन्च किया था, हालांकि अभी तक इसे भारत में नहीं उतारा गया। इस टैबलट में 2560×1600 पिक्सल्स रेजॉलूशन और 300 पीपीआई (पिक्सल्स/इंच) वाला 10 इंच का डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गरिला ग्लास 2 से बना है। इसमें 1.7 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर कोर्टेक्स ए15 प्रोसेसर, मालि-टी604 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) और 2 जीबी रैम है। इसमें 16 जीबी और 32 जीबी इंटरनल स्टॉरेज ऑप्शन हैं। इसमें मेमरी कार्ड स्लॉट नहीं है। इसमें पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल्स और आगे की तरफ 1.9 मेगापिक्सल्स कैमरा है। इसमें 9000mAh की बैटरी है।
कैसे सभी पढ़ सकेंगे हमारी फेसबुक पोस्ट – How everyone can read our post in Facebook in Hindi
यदि आप अपनी फेसबुक वॉल पर कोई पिक्चर या टेक्सट मैसेज शेयर करते हैं, तो आपको फेसबुक पोस्ट के नीचे प्रमोट का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर यदि आप क्लिक करेंगे तो आप जिस भी माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं, उसका ऑप्शन सलेक्ट करें। पेमेंट के लिए इस पर क्रेडिट कार्ड और मोबाइल समेत कई ऑप्शन दिए गए हैं। एक फेसबुक पोस्ट को 24 घंटे प्रमोट करने के लिए 0.30 अमेरिकी डॉलर (करीब 16 रुपये) अदा करने होंगे।
एस तरह अप अपनी आप अपनी शादी की फोटो या अपने बच्चे की पहली फोटो फेसबुक पर प्रमोट कर सकते हो, ताकि आपके फ्रेंड आपकी यादों को बिल्कुल भी मिस न कर सकें। ऐसा करने के लिए आपको फेसबुक को कुछ रकम अदा करनी होगी। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारत में हाल ही में यूजर्स की पोस्ट को प्रमोट करने की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको एक निश्चित रकम अदा करनी पड़ेगी।
फेसबुक ने पोस्ट को प्रमोट करने की सुविधा सबसे पहले इसी साल मई में न्यूजीलैंड में शुरू की थी। इसके बाद कंपनी अपनी इस सुविधा को अमेरिका समेत करीब 20 देशों में शुरू कर चुकी है।
अनोखा स्मार्टपेन स्कैनर – Unique Smart pen scanner in Hindi
यह पेन शेप्ड स्कैनर एक दमदार कैमरे और लेजर की मदद से अच्छी क्वालिटी की स्कैनिंग करता है। स्कैनिंग का मतलब आप जानते ही हैं। किसी भी दस्तावेज की इमेज को एक फाइल के रूप में कंप्यूटर में सहेजना। इसके भीतर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 2048 गुणा 1536 पिक्सल के रिजोल्यूशन पर इमेज स्कैन करने में सक्षम है।
स्कैन की गई इमेज पेन के भीतर मौजूद फ्लैश मेमरी में जेपीजी फॉरमैट में सहेज ली जाती है। इसे कंप्यूटर या टैबलेट आदि के यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट कर आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।
कितने तरह के स्मार्टपेन
वैसे तो बाजारों में कई ब्रांडों के कई कई किस्मों के स्मार्ट पेन उपलब्ध हैं, मगर कुछेक प्रचलित ब्रांड हैं। लाइवस्क्राइब तथा आइरिस-नोट्स। लाइवस्क्राइब के दो मॉडल हैं – इको तथा पल्स जिनकी कीमतें 6 हजार से शुरू होती हैं। आइरिस-नोट्स के दो मॉडल हैं, एक सादा तथा दूसरा एग्जीक्यूटिव जिनकी कीमतें 5 हजार से शुरू होती हैं। आइरिस-नोट्स में फंक्शन लाइटस्क्राइब से कम हैं, मगर लाइटस्क्राइब के उलट, जिसे विशेष कागज की आवश्यकता होती है, ये सादे कागज में भी बखूबी काम करते हैं।
फेसबुक अनफ्रेंड फाइंडर सॉफ्टवेयर – Facebook unfriendly finder Software in Hindi
फेसबुक अनफ्रेंड जरिए आप यह जान पाएंगे कि आपको किसने अपनी फ्रेंडलिस्ट से हटाया है बल्कि ये भी पता चल जाएगा कि किसने आपकी रिक्वेस्ट खारिज की है और किसने अनदेखा कर दिया है।
फेसबुक पर कोई आपको अपनी फ्रेंडलिस्ट से हटा दे तो आपको आसानी से उसका पता नहीं चलता। रिजेक्ट या इग्नोर के बारे में भी आसानी से पता नहीं किया जा सकता लेकिन अब ऐसा सॉफ्टवेयर आ गया है जो आपकी ये मुश्किलें आसान कर देगा।
ये सॉफ्टवेयर अनफ्रेंड फाइंडर(unfriend finder) के नाम से इंटरनेट से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। डेलीमेल के मुताबिक अभी तक साढ़़े चार करोड़ बार इसे डाउनलोड किया जा चुका है। ये गूगलक्रोम, फायरफॉक्स और इंटरनेट एक्सप्लोरर पर आसानी से चलता है।
इसे डाउनलोड करने पर यूजर को जैसे ही कोई फ्रेंड अपनी फ्रेंडलिस्ट से रिमूव करेगा, उसे अपने मीनू बार में एक रेड काउंटर दिखेगा जो -1 के रूप में होगा।
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) – Mobile Number Portability (MNP) in Hindi
भारत में मोबाइल फोन ग्राहकों के लिए नंबर पोर्टेबिलिटी सुविधा शुरू हो गई है. अब ग्राहक अपना एक नंबर रख सकेंगे और साथ ही ऑपरेटिंग कंपनियों की सेवाएं बदल सकेंगे.
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) क्या है?
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) सुविधा ग्राहको को अपने मौजूदा मोबाइल नंबर के साथ किसी नए मोबाइल सेवा प्रदाता का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करती है। नई मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एक नया सिम कार्ड प्रदान करेगी। पोर्टेबिलिटी संबंधी कार्य सात कार्य दिवसों के अंदर पूरा हो जाएगा।पोर्टिंग शुल्क
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के अनुसार एक नए नेटवर्क पर पलायन की लागत 19 रुपए है। बहरहाल, नए ऑपरेटरों के पास उपयोगकर्ताओं को फीस माफ करने या छूट देने का विकल्प मौजूद होगा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं) ने संभावित ग्राहकों के लिए शुल्क माफ किया है।
Subscribe to:
Comments
(
Atom
)