JAANKAARI BLOG BY SHUBHAM

Wednesday, March 16, 2016

प्रोसेसर क्या है?-what is processor ?

No comments :
processor
एक प्रोसेसर कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में रहता है. जो एक छोटा सा टुकड़ा है. इसका मूल कार्य निवेश प्राप्त करने और उचित निर्गम उपलब्ध कराने के लिए है. यह एक आसान काम की तरह लग सकता है, आधुनिक प्रोसेसर प्रति सेकंड अरबों की गणना संभाल कर सकते हैं. कंप्यूटर का प्रोसेसर सीपीयू या “सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट” रूप में जाना जाता है. यह प्रोसेसर सभी मूल व्यवस्था निर्देशों को संभालती है. प्रोसेसर माउस और कीबोर्ड इनपुट और चल रहे अनुप्रयोग को संभलता है. प्रोसेसिंग सांख्यिक डेटा की अनुमति देता है जानकारी का अर्थ बाइनरी रूप में प्रवेश किया और निर्देशों के कार्यान्वयन मेमोरी में संग्रहीत किया. पहली माइक्रोप्रोसेसर इंटेल (4004) 1971 में की गई थी. प्रोसेसर द्वारा संसाधित करने की प्रतीक्षा करते है एक निर्देश दो क्षेत्रों मै है.
1. परिचालन संहिता
2. संकार्य कोड
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के अलावा, डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटरों को भी एक GPU शामिल हैं. यह प्रोसेसर विशेष रूप से एक मॉनिटर पर आउटपुट हैं कि ग्राफिक्स प्रतिपादन के लिए बनाया गया है. कंप्यूटर अधिक कुशलता से ग्राफिक गहन अनुप्रयोगों को संभालने में सक्षम हैं.

मोबाइल नंबर ट्रैक कैसे करे – How to Track mobile number in Hindi

No comments :
tracemobilenumber

मोबाइल नंबर ट्रेस करने के लिए आप को ट्रेसिंग सॉफ्टवेर डाउनलोड करना पड़ेगा या आपको सीधे सीधे इंटरनेट पर गूगल मैं सेरच करना होगा इसके लिए आपको सर्च बॉक्स मैं एक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा फिर आपको जानकारी मिल जाएगा है की यह नंबर किस चक्र / राज्य / नेटवर्क का है.

आपके खोए हुए फोन को फिर से पाने के लिए गूगल करेगा आप की साहिता – How Google will help you find in your lost phone in Hindi

No comments :
googlehelp

अगर आप चाहते है कि आपका फोन कहीं खो जाए तो आप उसे आसानी से ढूंढ सके या फिर आपके किसी प्रियजन की सिथति जानना चाहते है तो इसमें आपका एड्राइड फोन और गूगल आपकी मदद कर सकते है. इसके लिए आपको जरुरत होगी उस एड्राइड फोन के गूगल लागिन आइ डी और पासवर्ड की इस नयी सुविधा का नाम है Android Device Manager और ये नए अपडेट के साथ आपके मोबाइल फोन में सकि्रय हो जाता है

1: स्थान

इसमे आप जान सकते है कि आपका मोबाइल फोन वर्तमान में किस जगह पर है, पर इस सुविधा को सही तरीके से उपयोग करने के लिए जरुरी है कि आपके फोन पर इंटरनेट काम कर रहा हो और ज्यादा सटीक जानकारी के लिए GPS भी शुरु हो तो बेहतर रहेगा.

2 : रिंग

इससे आपके फोन की घंटी 5 मिनट या तब तक बजती रहेगी तब तक पावर बटन ना दबाया जाए, ये खोए या चोरी हुए फोन को प्राप्त करने में सहायक रहेगा.

3: डिवाइस को मिटाना

अगर आप ऊपर बतायी सुविधाओ का उपयोग करने के बाद भी अपना फोन प्राप्त नही कर पाये ंतब ये सुविधा आपके काम आयेगी इससे आप अपने फोन को factory reset कर सकते है इससे जब भी आपका फोन इंटरनेट का उपयोग करेगा उसे factory reset कमांड मिल जायेगं यानि अपने फोन का पूरा डाटा और सेटिंग्स मिटा सकतें है । और इसके लिए आपके फोन पर Google Settings में जाकर Allow Remote Factory Reset को एक्टीवेट करना जरुरी है । हां पर इससे आपके मेमोरी कार्ड का डाटा नही हटाया जा सकता, अब बात इस सुविधा को शुरु करने की तो ऊपर दिए तरीके यानि को एक्टीवेट करना ही बहुत से फोन में काफी है इसके अलावा, Settings पर Security में जाइये, यहां Device Administarators पर जायें, फिर Android Device Manager को शुरु कर दीजिए, इसके अलावा Location Setting में GPS को शुरु करना भी जरुरी रहेगाउम्मीद है ये जानकारी किसी मुशिकल समय में आपके काम आ सकेगी और आप इसका दुरुपयोग नही करेंगें

सावधान, आपके मोबाइल पर न हो जाए वाइरस का अटैक – Beware of the virus attack is not on your mobile in Hindi

No comments :
Smartphone-Protection

मोबाइल और स्मार्ट फोन दैनिक जीवन की आवश्यकता बन गए हैं। मोबाइल और स्मार्ट फोन की एक ऐसी ही आसान सुविधा है एसएमएस। लेकिन सावधान इस सुविधा से आपके स्मार्ट फोन में वाइरस लग सकता है। आपके मोबाइल में अगर दिनभर एसएमएस आते हैं तो सावधान रहें। एंड्रायड मोबाइल प्लेटफार्म पर Obad.a नाम का नया ट्रोजन वॉयरस तेजी से फैल रहा है।यह वाइरस आपकी फोन डायरेक्टरी में जाकर सारे कान्टेक्ट डिलीट कर देता है। कैसपरस्काए लैब ने इस नए ट्रोजन का पता लगाया है। Obad.a नाम का ये ट्रोजन वॉयरस रूस, यूक्रेन, उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान में तेजी से फैल रहा है। लैब के मुताबिक यह वाइरस मोबाइल में एसएमएस से प्रवेश कर रहा है। ट्रोजन वॉयरस इंफेक्टेड एसएमएस में एक लिंक मैसेज बॉक्स में आता है,। यूजर लिंक पर जैसे ही क्लिक करता है, यह डिवाइस में डाउनलोड होने लगता है। यहां डाउनलोड होने के बाद यह वाइरस आपके मोबाइल में सेव दूसरे कॉन्टेक्ट में चले जाता है।

मोबाइल गेम हिंदी मैं – Hindi Game on Mobile in Hindi

No comments :
hindi1
आपके टच स्क्रीन मोबाइल पर हिंदी पढ़ने अथवा लिखने को मिले या ना मिले मगर आज आपको एक ऐसे मोबाइल हिंदी गेम के बारे मे बताते हैं जो कि आपके नोकिया मोबाइल फोन के टच स्क्रीन पर चलता है। यह मोबाइल गेम है अक्षरित जो कि आपको अपने नोकिया मोबाइल ओवीआई स्टोर से मुफ्त में मिल जायेगी। हिंदी के शब्दों को बनाने और सीखने वाली इस मोबाइल गेम से आप घंटों खेल सकते हैं। इससे आप बच्चों को हिंदी के शब्द भी सिखा सकते हैं। इस मोबाइल गेम को तीन आई आई टी ग्रैजुएट युवओं ने तैयार किया है तथा इसे आई आई एम कलकत्ता से अवार्ड भी मिल चुका है।

मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता लगाए चुटकियो में – Mobile owner name detected within a minute in Hindi

No comments :
mobistealth-dashboard-650px
आज के टाइम में मोबाइल हमारी जिन्दगी का अभिंग अंग बन चूका है चाहे कोई छोटा हो या बड़ा हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है इस मोबाइल फोन के कारण ही कभी कभी हमको परेशानी होने लगती है कभी कभी अनजान नंबर से मोबाइल पर आई कॉल देखकर आप संकोच में पड़ जाते है आखिर यह कॉल आई कहां से और किसने की यह कॉल ऐसे मे आप सोचते है कि काश कोई ऐसा साधन होता जिससे मालूम किया जा सकता कि यह कॉल आई कहां से है
वेसे तो इन्टरनेट की दुनिया पर बहुत सी ऐसी साईट है जहा आप मोबाइल नम्बर सर्च करके उसकी लोकेसन का पता लगा सकते है लेकिन ये साइटे केवल मोबाइल नंबर के ओपरेटर और लोकेसन का ही पता देती है की ये नम्बर कोन सी कम्पनी और स्टेज का है आप यहाँ क्लीक करके किसी भी मोबाइल नम्बर को सर्च कर सकते हो इस साईट पर आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा जो आपके काम आएगा मोबाइल नम्बर सर्च करने के बाद आपको बस मोबाइल नम्बर की लोकेसन का पता चलेगा
लेकिन आज मैं आपके लिए जो साईट लेकर आया हु वो आपको मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम भी बताएगी जिस नाम से वो नम्बर रजिस्टर हुवा होगा अगर आपके पास कोई मिस काल आती है तो आप इस साईट के द्वारा उस नंबर के मालिक का नाम पता लगा सकते है वेसे ये साईट अभी बहुत से नम्बर को स्पोट नहीं करती है लेकिन आने वाले टाइम में ये स्पोट करना शुरू कर देगी और इस साईट की सबसे बड़ी खासियत ये है की ये आपको आपके मोबाइल के लिए भी एप्लीकेशन देती है जिसे आप अपने मोबाइल में डाल कर भी किसी भी नंबर को सर्च कर सकते है चलो अब आपको उस साईट पर लेकर चलता हु जहा से आप मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम पता लगा सकते है आप यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जा सकते है जो आपको मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम बताएगी

अब आप भी बने मोबाइल फोन को ठीक करने के मास्टर – Now you became master to recover mobile phone in Hindi

No comments :
mobile300
मोबाइल फोन आज के टाइम में सबकी जरूरत बन गया है। लेकिन कभी कभी मोबाइल फोन में परेशानिया आने लगती है। कभी उसकी स्क्रीन चलते चलते ब्लेक हो जाती है, तो कभी मोबाइल हेंग होने लगता है। ये मोबाइल फोन की ऐसी प्रोब्लम्ब है जो लम्बे समय तक फोन इस्तेमाल करते रहने से फोन की इनबिल्ट मेमोरी कम हो जाने की वजह से आती है। जिस कारण फोन की स्पीड पहले की तुलना में सुस्त हो जाती है। फोन की किसी एप्लीकेशन को खोलने या बंद करने के काफी समय लगने लगता है। ऐसे समय में फोन को रिसेट करना जरुरी हो जाता है।मोबाइल को रिसेट करने के बाद उसकी स्पीड को पहले जेसा किया जा सकता है। आज की पोस्ट में मोबाइल को रिसेट करने की जानकारी है। लेकिन मोबाइल रिसेट करने से पहले अपने मोबाइल का डाटा जेसे कांटेक्ट नंबर मेसेज आदि सेव कर ले मोबाइल को रिसेट करने के बाद आपके फोन के सारे कांटेक्ट मेसेज फोटो आदि डिलीट हो जायेंगे।
अलग अलग कम्पनी के मोबाइल फोन को रिसेट करने करने के अलग अलग तरीके होते है। सबसे पहले सिबियन ओएस डिवाइस को रिसेट करने के बारे में जानते है। सिबियन ओएस अधिकतर आपको नोकिया के मोबाइल सेट में मिलेगा।
1.सिबियन ओएस मोबाइल को रिसेट करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल में मेन्यु खोलकर सेटिंग के विकल्प में जाना है
2.इसके बाद फोन मेनेजर विकल्प पर क्लीक करे
3.उसके बाद फेक्ट्री सेटिंग विकल्प को चुने
4.इसके बाद डिजिटल डाटा एंड रिस्टोर विकल्प को क्लीक करे YES या NO विकल्प में YES को चुने ऐसा करते ही आपका मोबाइल रिसेट हो जाएगा।
अब बात करते है एंड्राइड ओएस मोबाइल फोन की। एंड्राइड ओएस मोबाइल फोन को रिसेट करने के लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी विकल्प को सलेक्ट करना होगा।उसके बाद फेक्ट्री डाटा रिसेट पर क्लीक करे। उसके बाद आपको इरेज इंटरनल स्टोरेज को सलेक्ट करके रिसेट फोन बटन पर क्लीक कर दे। ऐसा करते है आपका एंड्राइड ओएस आधारित फोन रिसेट हो जाएगा।
अब बात करते है ब्लैकबेरी मोबाइल की। ब्लैकबेरी मोबाइल को रिसेट करने के लिए आपको ब्लैकबेरी मोबाइल फोन के ऑप्शन में जाकर सिक्यूरिटी विकल्प को सलेक्ट करना होगा। सलेक्ट करने के बाद आपको ब्लैकबेरी टेक्स्ट टाइप करने के लिए एक स्पेस दिखाई देगा।स्पेस पर क्लीक करते ही एक किबोर्ड सामने आता है। यहाँ ब्लैकबेरी लिखे और वाइप बटन पर ओके करे। ऐसा करते ही आपका ब्लैकबेरी मोबाइल रिसेट हो जाएगा।
अब बात करते है आइओस डिवाइस की। IOS आधारित मोबाइल को रिसेट करने के लिए फोन मेन्यु ओपन करके सेटिंग में जाए और जनरल विकल्प को चुने। उसके बाद रिसेट बटन पर क्लीक करे।
क्लीक करने के बाद आपको कई रिसेट विकल्प दिखाई देंगे इन विकल्प में आपको इरेज आल कंटेंट एंड सेटिंग विकल्प को सलेक्ट करके ओके बटन पर क्लीक करना होगा।क्लीक करते ही आपका फोन रिसेट हो जाएगा।
इस तरह आप अपने आइफोन, आईपोड टच या आइपेड को रिसेट या फोर्मेट कर सकते है। याद रहे की IOS में रिसेट के लिए कोई डिफाल्ट पिन कॉड नहीं होता। अगर कभी अचानक IOS डिवाइस की स्क्रीन जाम हो जाती है। तो आप पावर बटन के साथ होम बटन को कुछ देर दबा कर रखने से डिवाइस रिबूट हो जायेगी। ये विधि आईफोन आईपोड टच और आइपैड के लिए इस्तेमाल कर सकते है ऐसा करने से आपकी डिवाइस रिस्टार्ट हो जायेगी।